तीस हज़ारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस की झड़प का मामला अभी ठंड़ा नहीं पड़ा था। अब इससे ही मिलता-जुलता कई और मामले सामने आ रहे है। दिल्ली की साकेत कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट से भी वकीलों और पुलिसकर्मियों की झड़प की खब़रे सामने आ रही है। ताजा मामला साकेत कोर्ट के बाहर का है, जहाँ एक गुस्साये वकील ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को बुरी तरह पीट दिया। वीडियों में वकीलों की एकतरफा कार्रवाई साफ देखी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर बाइक सवार पुलिसकर्मी वकीलों के चुंगल से जान बचाकर भागता दिख रहा है। ये वीडियो ट्विटर पर पंकज झा जी ने साझा किया है।
दिल्ली में साकेत कोर्ट के बाहर @DelhiPolice का एक सिपाही बाइक से जा रहा था. रास्ते में कुछ वकील मिल गए. फिर क्या हुआ ?? @ABPNews pic.twitter.com/oUAFEaVxl2— Pankaj Jha (@pankajjha_) November 4, 2019
इसके अलावा पंकज झा जी एक ओर वीडियो ट्विटर पर साझा करते है। जिसमें साकेत कोर्ट के बाहर वकील तोड़-फोड़ करते हुए साफ देखे जा सकते है। साथ वे लिखते है राजधानी में आम आदमी को खुद अपनी सुरक्षा करनी होगी, अब ये जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस नहीं उठा सकती है।
दिल्ली में वकील शांतिपूर्वक अपना विरोध जताते हुए. देश की राजधानी में सफ़र करते हुए अपना बचाव खुद करें. आपकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अब दिल्ली पुलिस @DelhiPolice नहीं कर सकती है @ABPNews pic.twitter.com/7uDz7uT0N8— Pankaj Jha (@pankajjha_) November 4, 2019
कुछ ऐसे ही हालात दिल्ली के जिला सत्र न्यायालय कड़कड़डूमा में देखने को मिले, वहाँ भी वकीलों में जमकर उत्पात मचाया और मार-पीट की।
वकील विरोध प्रदर्शन कर रोष जता रहे है
तीस हजारी की घटना के बाद दिल्ली की सभी कोर्ट्स में काम ठप्प देखने को मिला। ट्रैंडी न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द्वारका कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और साकेत कोर्ट में अधिवक्ताओं ने काम बंद कर रखा है। ये लोग घायल और पीड़ित वकीलों के लिए उचित मुआव़जे की मांग और दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के लिए प्रदर्शन कर रहे है। तीस हजारी वाली घटना के लिए एक उच्च स्तरीय मध्यस्थता समिति का गठन कर दिया गया है। वकीलों द्वारा मार-पीट करने की घटना कानपुर में देखने को मिली है।