Expensive tea: यहाँ मिलती है 1000 रुपये की चाय, इसके पीछे है ये वज़ह

न्यूज डेस्क (दीक्षा गुप्ता): किसी ने सही कहा है, “चाय से बढ़कर कोई नशा नहीं होता” और ये बात टी लवर्स (Tea lovers) से बेहतर भला कौन समझ सकता है। मौसम कोई भी हो ये एक कप चाय वाला इंतज़ार कभी खत्म नहीं होता। लेकिन अगर आपसे चाय का दाम पूछा जाए तो आपका जवाब़ हो सकता है 5 रूपये, 10रूपये ज्यादा से ज्यादा 100 रूपये तक, लेकिन क्या हो अगर चाय का एक कप आपको 1000रू. तक का मिले! ये बात आपको जरूर हैरान कर सकती है।

कोलकात्ता के मुकुंदपुर स्थित एक छोटी सी चाय की दुकान में 1000 रूपये तक की चाय मिल रही है। निरजश नाम की इस छोटी सी दुकान में आपको तक़रीबन 100 प्रकार की चाय पीने को मिल जाती है, जिसमें हर एक का अपना अलग ज़ायका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टॉल पर चाय के दाम 12 रूपये से 1000 रूपये तक रखे गये हैं।

यहां की सबसे महंगी चाय में बोले नाम की चाय की पत्तियों का भी उपयोग किया जाता है। ये पत्तियाँ बेहद दुर्लभ होती हैं। जिसकी कीमत 3 लाख रूपये प्रतिकिलो ग्राम तक होती है। इसके अलावा यहाँ हीबिसकस टी, लेवेंडर टी (Lavender tea), वाइन टी, तुलसी जिंजर टी, टीस्ता वैली टी, जैसी कई तरह की चाय यहाँ पीने को मिल जायेगी।

खबरों की माने तो इस स्टॉल के मालिक पार्थ प्रीतम गांगुली का इस बारे में कहना है कि, पहले वो नौकरी करते थे, लेकिन 2014 में नौकरी छूट जाने के बाद उन्होंने निरजश को शुरू किया। जो कि बाद में जाकर एक सही फैसला साबित हुआ। चाय के अलग-अलग जायके परोसने के चलते इस स्टॉल ने बड़ी कामयाबी हासिल की। तो अगर आप कोलकात्ता (Kolkata) में हैं तो एक बार पार्थ टी स्टॉल पर जाकर इस स्पेशल चाय का लुफ्त जरूर उठाये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More