न्यूज डेस्क (उत्तर प्रदेश): Saharanpur जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) द्वारा जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं कुशलतापूर्वक संपन्न कराए जाने व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम मे 1 तस्कर को 14 लाख रुपये की कीमत की स्मेक (Smack) के साथ गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बीते दिन थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर रोड देहरादून फ्लाईओवर के पास से एक अभियुक्त कामिल को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक मौके से 100 ग्राम स्मेक व 100 ग्राम कट पदार्थ व 2 पॉलीथिन पाउच के पैकेट व 1 केलकुलेटरनुमा इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा स्मेक खरीद फरोख्त के 3 लाख 10 हजार रु0 व 1 मोबाइल फोन समेत एक अभियुक्त कामिल को गिरफ्तार किया गया हालांकि मामले में शामिल दूसरा अभियुक्त आजम भागने में सफल रहा।
बता दें कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिस पर पहले से ही की मामले दर्ज है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुर कर दी है साथ ही फ़रार अभियुक्त की तलाश भी जारी है।