न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहनपुर (Saharanpur) पुलिस ने जनपद में बढ़ते अवैध शराब के धंधे पर लगाम कसते हुए SSP Akash Tomar के दिशा-निर्देशन में दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला थाना बिहारीगढ का है जहाँ नशा तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और थानाध्यक्ष मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व मे बीते मंगलवार दामोदराबाद घूम से हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले अभियुक्त मनीष को 336 बोतल देशी शराब, 270 पव्वे देशी शराब व एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0स0 24/2022 धारा 4/25 A.Act व मु0अ0स0 25/2022 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम (excise act) के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरा मामला थाना गागलहेडी का है जहाँ स्थानीय पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो को 278 पव्वे व 12 बोतल संतरा रसीला व 50 लीटर अपमिश्रित शराब रेक्टिफाइड मय एक अदद गाड़ी एल्ट्रोस सहित गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आज बीते दिन अभिसूचना विंग (SOG) टीम द्वारा प्रदीप और मनीष को 278 पव्वे व 12 बोतल संतरा रसीला व 50 लीटर अपमिश्रित शराब रेक्टिफाइड (rectified undiluted alcohol) एक अदद गाड़ी एल्ट्रोस (Altros) सहित राणा स्टील तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
सहारनपुर पुलिस ने दोनों मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने के लिए उचित कार्रवाही शुरू कर दी है।