लाइफस्टाइल डेस्क (नई दिल्ली): Corona Panedemic के बीच बी-टाउन सेलेब्स (B-town celebs) के बीच कई नये ट्रैंड्स देखने को मिल रहे है जैसे मालदीव वॉकेशंस (Maldives vacations), फेशेनेबल फेस मास्क (fashionable face masks) और वेबसीरीज (webseries) में एक्टिंग। इस दौरान कई बड़े नामी सितारों ने इस ट्रैंड को जमकर फॉलो किया। बात करते है फेस मास्क की। ज्यादातर सेलेब्स अलग-अलग तरह के कलर कॉम्बिनेशंस इस्तेमाल करते दिखे। डॉट्स, प्रिन्टेड और स्टाइलिश फेसमास्क का इस्तेमाल करना मायानगरी में फिलहाल के लिए आम चलन हो गया है। ज्यादातर सेलेब्स ईवेंट जैसे नाइट पार्टीज़ और मुहूर्त सेरेमनी में अपने वॉर्डरौब को मैच करते हुए मास्क पहने नज़र आये।
जहां ये फेसमास्क सेलेब्रेटीज़ के स्टाइल का हिस्सा बन रहे है। वहीं इसकी मदद से बी-टाउन सेलेब्स अपने फैंस में कोरोना अवेयरनेस भी फैला रहे है। जिसके लिए वो अपने फैशन सेंस का बखूबी इस्तेमाल कर रहे है। इसी के मद्देनज़र हम आपके लिए लाये है, आपके फेवरेट सेलेब्स के फेसमास्क की फैशन सेंस से जुड़ी तस्वीरों का कलेक्शन।