देश में हुई 5G इंटरनेट की शुरूआत, सबसे पहले इन शहरों को मिलेगी ये सुविधा

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (1 अक्टूबर 2022) दिल्ली के प्रगति मैदान में छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया और 5G इंटरनेट सेवाओं की शुरूआत की। तीन प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों – रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Airtel and Vodafone-Idea) ने पीएम मोदी को इंटरनेट की अगली पीढ़ी के इस्तेमाल को लेकर डेमो दिया। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने पहनने वाले एआई-पावर्ड चश्मे के डेमो पीएम मोदी को दिया और पीएम को इंटरनेट की नयी पीढ़ी की तेज रफ्तार दिखायी, जिससे दुनिया में क्रांति आने की उम्मीद है।

5जी इंटरनेट रोल-आउट के पहले चरण में 13 शहरों को ये नई सेवा मिलेगी। इनमें शामिल है अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे (Mumbai and Pune)। आज से चार शहरों को 5जी इंटरनेट मिलेगा, इनमें शामिल हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई (Kolkata and Chennai)। दिल्ली में कुछ इलाकों में 5जी स्पीड मिलेगी। 5जी इंटरनेट को पूरी तरह रोल आउट होने में कई महीने लगेंगे। ये उम्मीद की जाती है कि 5G इंटरनेट टैरिफ (Internet Tariff) की कीमतें 4G नेटवर्क के बराबर होंगी।

रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अदानी ग्रुप (Adani Group) 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये चार बड़े बोलीदाता थे, उन्होंने 5-जी स्पेक्ट्रम के लिये 1.50 लाख करोड़ रूपये की बोली लगायी थी। रिलायंस जियो का दावा है कि भारत 5जी इंटरनेट अपनाने वाली सबसे फास्टेस्ट कंट्री होगा। जियो का दावा है कि साल 2023 तक पूरे देश में 5G कवरेज बढ़ाया जायेगा। दूसरी ओर एयरटेल का इरादा साल 2024 तक पूरे देश में 5जी इंटरनेट कवरेज मुहैया करवाना है। उम्मीद है कि 5जी इंटरनेट 4जी इंटरनेट से 10 गुना तेज होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More