भारत में जल्द ही आ रहा है 5G Network – जानिए कब होगा लांच

टेक्नोलॉजी डेस्क (मोनी): भारत में 4G नेटवर्क सामने आने के बाद सभी लोग 5G Network के आने का बड़ी बेस्रबरी से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है, इसकी जानकारी खुद केंद्र सरकार ने दी है। केंद्र सरकार के मुताबिक देश की जनता के लिए 5 नेटवर्क की सर्विस को जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें – सरकार ने Social Media, OTT और News Portal को विनियमित करने के लिए नियमों की घोषणा की

जानकारी के मुताबिक एयरटेल (Airtel) तो कुछ समय पहले ही 5G सर्विस के ट्रायल कर चुका है। एयरटेल कंपनी ने इस नई टेक्नोलॉजी का ट्रायल हैदराबाद में किया था। वैसे देश में 5G नेटवर्क के ट्रायल की मंजूरी एयरटेल, जियो (Jio), बीएसएनएल (BSNL) और वीआई (Vi) कंपनी को मिल सकती है।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार सबसे पहले 5G नेटवर्क के इंटरनेट सेवाओं पर भी फोकस करेगी और यूजर्स को सबसे पहले 5G स्पीड के फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक DoT सचिव ने संसद को बताया है कि 5G नेटवर्क को एक साथ पूरे देश में लॉन्च करना संभव नहीं है इसीलिए सरकार इस नई टेक्नोलॉजी को पहले कुछ मेट्रो शहरों से शुरू करेगी और बाद में पूरे देश में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा ।

मीडियाS की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश में 5G नेटवर्क लॉन्च की सटीक जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने संसद की स्थाई समिति को बताया है कि 5G को इसी साल में ही लॉन्च कर दिया जाएगा। विभाग ने यह भी साफ कर दिया है, कि 2021 के अंत तक लोगों को 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा। ये भी पढ़ें – सरकार ने Social Media, OTT और News Portal को विनियमित करने के लिए नियमों की घोषणा की

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More