भारत में शुरू हुई 5G सेवायें, इतनी तेज होगी इंटरनेट स्पीड

टेक डेस्क (यामिनी गजपति): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (1 अक्टूबर 2022) दिल्ली में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC- Indian Mobile Congress) का उद्घाटन करते हुए चुनिंदा शहरों में 5G सेवाओं की शुरूआत की। नई तकनीक सीमलेस कवरेज, हाई डेटा रेट, लो लेटेंसी (Low Latency) और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रदान करेगी। इससे ऊर्जा, स्पेक्ट्रम और नेटवर्क दक्षता में इज़ाफा होगा। अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं (Ultra-high-speed Internet Services) का समर्थन करने में सक्षम पांचवीं पीढ़ी या 5G से भारतीय समाज के लिये बदलावकारी ताकत होगा जो कि नये आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को मुहैया करवायेगा।

5G 4G के मुकाबले कई गुना तेज रफ्तार प्रदान करता है, साथ ही ये लेग-फ्री कनेक्टिविटी का समर्थन करता है। इसकी मदद से अरबों कनेक्टेड डिवाइसों को रियल टाइम में डेटा साझा करने की काबिलियत भी मिलती है। 5जी पर इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस (Mbps) के 4जी पीक के मुकाबले अपने चरम पर 10 जीबीपीएस (Gbps) तक पहुंच सकती है। ये सबकुछ आपके 5G कवरेज पर निर्भर करेगा और डाउनलोड स्पीड 1Gbps से 10Gbps तक हो सकती है।

लेटेंसी एक डिवाइस को डेटा के पैकेट भेजने और प्रतिक्रिया हासिल करने में लगने वाला समय 4G के तहत 10-100 ms (मिलीसेकंड) के बीच है, जबकि, 5G पर ये 1 ms से कम होने की उम्मीद है। क्विक रिस्पांस के लिये लो लेटेंसी की दरकार होती है। अल्ट्रा-लो लेटेंसी कनेक्शन को पावर देने के अलावा 5G ई-हेल्थ, कनेक्टेड व्हीकल, एडवांस इमर्सिव ऑगमेंटेड रियलिटी (Advance Immersive Augmented Reality), मेटावर्स एक्सपीरियंस, लाइफ-सेविंग यूज केस और एडवांस्ड मोबाइल क्लाउड गेमिंग (Cloud Gaming) जैसे सॉल्यूशंस को प्रोवाइड करवाता है।

हाल ही में हुई टेलीकॉम स्पेक्ट्रम (Telecom Spectrum) की भारत की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रूपये की बोलियां लगायी गयी थीं, जिसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की Jio ने 88,078 करोड़ रूपये की बोली के साथ बेचे गये सभी एयरवेव्स में से लगभग आधे पर कब्जा कर लिया।

टेलीकॉम टाइकून सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) की भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 43,084 करोड़ रूपये की कामयाब बोली लगायी, जबकि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) ने 18,799 करोड़ रूपये में 5G स्पेक्ट्रम खरीदा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More