Durga Puja 2020 Date: हिन्दू पंचांग के अनुसार जाने दुर्गा पूजा की तिथिः

  • Durga Puja 2020 Start Date: 17th October
  • Durga Puja 2020 End Date: 25th October
  • Dusshera / Vijay Dashmi 2020: 26th October

नई दिल्ली: हिन्दू पंचांग के अनुसार अश्वनी माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से दुर्गा पूजा (Durga Puja) यानी की नवरात्रे शुरू होने जा रहे है हो कि नवमी (25 अक्टूबर) तक चलेंगे।

सामान्य तौर पर दुर्गा पूजा का आयोजन पितृपक्ष के अगले दिन से शुरू हो जाता है लेकिन इस वर्ष अधिक मास के चलते दुर्गा पूजा का आयोजन की एक महिना देरी से किया जायेगा। इस साल 17 सितम्बर को पितृपक्ष समाप्त हुआ था जिसके बाद 18 सितम्बर से माँ भगवती का आगमन होगा था लेकिन अधिकमास होने के कारण इस साल माँ भगवती 18 अक्टूबर से लोगों के घरों में आगमन करेगी।

शारदीय नवरात्रे यानि की दुर्गा पूजा का पश्चिम बंगाल के कोलकाता में विशेष महत्व है क्यूंकि यह माँ भगवती का स्वागत बेहद भव्य तरीके से बड़े-बड़े पंडाल सजा कर किया जाता है। चूँकि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से जारी किये गये दिशा निर्देशों के चलते आयोजन सादगीपूर्ण तरीके से किया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More