Hathras: Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): हाई-वोल्टेज पोलिटिकल ड्रामे के बाद आख़िरकार Congress नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) पीड़ित परिवार से मिलने किये उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) पहुँच गए है। प्रियंका गाँधी ने पीड़िता की माँ को संतावना दी। मुलाकात के बाद प्रियंका ने बोला की पीड़ित परिवार की कोई भी गलती नही है और हम उनेक साथ खड़े है, हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे।

यूपी सरकार ने हाथरस की घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है और कहा है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी। वहीँ मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है जिसमें मामले को हाई कोर्ट की निगरानी में जाँच की मांग गई है।

19 वर्षीय महिला की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस घटना से विपक्ष में खलबली मच गई, साथ ही विपक्ष ने पीड़िता के अंतिम संस्कार के तरीके पर भी सवाल उठाए। पुलिस ने कहा है कि दाह संस्कार के लिए परिवार की सहमति ली गई थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More