उत्तर प्रदेश के श्रीवस्ती जिले से ये दिलचस्प घटना सामने निकलकर आ रही है। जिले में जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है उसे काफी हैरानी हो रही है। आस-पास के इलाके में लोग इस बारे में जमकर कानाफूसी कर रहे है। जिले की भिनगा कोतवली क्षेत्र के तहत आने वाले एक युवक अपने ही बड़े भाई की सास की भगा लाया। जब युवक के परिजनों उसे घर में नहीं घुसने दिया तो युवक ने तुरन्त पुलिस को कॉल की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक विजय कुमार पुत्र ननकू बाबा निवासी मलखनवा गांव ने अपने बड़े भाई की सास को घर से भगा लिया। घर वापसी के बाद युवक के परिजनों ने उसकी हरकत पर कड़ा ऐतराज जताया। और उसे घर में घुसने से रोक दिया। घरवाले किसी भी कीमत पर इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। लोकलाज़ के डर से वो उसे दुत्कारने लगे। जिसके चलते उसने 100 नंबर कॉल की। पुलिस ने वहाँ पर पहुँचकर दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया और थाने में तहरीर दायर ना होने के चलते, दोनों पक्षों को थाने में पहुँचकर शिकायत दर्ज कराने की हिदायत दी। मामले ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो पुलिस की ओर से बयान आया कि, दोनों ही बालिग है। कानून के मुताबिक दोनों सहमति से साथ रह सकते है। ऐसे प्रकरण में कोई कानूनी कार्रवाई बनती नहीं दिख रही है। साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों को मारपीट ना करने की चेतावनी भी दी।
अब इलाके में ऐसे हालत बन गये है, लोग दबी जुबान इस मामले की आलोचना कर रहे है। आसपास के इलाके के लोग अब ये चर्चा कर रहे है कि, बेटी अब अपनी माँ की जेठानी बनेगी। माँ अब बेटी की देवरानी बनेगी। एक भाई दूसरे भाई का ससुर लगेगा। दोनों भाईयों के बीच समधी का रिश्ता बनेगा।