न्यूज़ डेस्क (समरजीत अधिकारी): हाथरस के बूलगढ़ी गांव में हुए कथित गैंगरेप और हत्या मामले (Hathras Case) में अब जांच की कमान सीबीआई ने थाम ली है। जांच संबंधी सिफारिशी नोटिफिकेशन डीओपीटी के माध्यम से सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) पहुँचा। केन्द्रीय जांच एजेंसी चंदपा थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अब जांच आगे बढ़ायेगी। मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम, सामूहिक बलात्कार हत्या और देशद्रोह से जुड़े कोणों पर खास ध्यान दिया जायेगा। इस काम के लिए सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट को लगाया गया है। फिलहाल टीम को आरोपियों के बयानों की कॉपी (Copy of statements of accused) उपलब्ध करवा दी गयी है। जिसमें यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप सहित रामकुमार, रवि और लवकुश के नाम दर्ज किये गये है।
कयास ये भी लगाये जा रहे है कि सीबीआई एसआईटी से भी इनपुट्स और साक्ष्य आधारित जानकारियों से जुड़ी सभी रिपोर्ट्स की मांग कर सकती है। हाल ही में एसआईटी ने गांव की तकरीबन 40 लोगों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा था। जिसके तहत बहुत से लोगों के बयान दर्ज कर लिये गये है। केन्द्रीय जांच एजेंसी इससे जुड़े दस्तावेज भी हासिल करेगी। मामले में जल्द ही सीबीआई फॉरेंसिक टीम (CBI Forensic Team) सोमवार को घटना स्थल का जायजा लेने पहुँचेगी।
जांच की कमान सीबीआई के हाथ में आते ही अब PFI, CFI, भीम ऑर्मी और नक्सल कनेक्शन को भी खंगाला जायेगा। पड़ताल का दायरा यूपी से निकलकर मध्य प्रदेश के जबलपुर तक भी पहुँचेगा जहां मृतका पीड़िता की कथित भाभी को ढूढ़ने की कोशिश की जायेगी। जिसने मीडिया में भड़काऊ और उकसावे वाले बयान दिये थे। साथ ही परिवार वालों को मीडिया से क्या कहना है इसके लिए भी तैयार किया था। सीबीआई की क्राइम सीन में एन्ट्री से उम्मीद लगायी जा रही जल्द ही मामले पर पड़ी पर्तों का खुलासा होगा।