#Maharashtra: मंदिर बवाल पर एक बार फिर से Kangana Ranaut ने उद्धव सरकार को बोला गुंडा

न्यूज़ डेस्क (मुंबई): बॉलीवुड क्वीन (Kangana Ranaut) ने एकबार फिर उद्धव सरकार पर पलटवार किया है। अबकि बार कंगना ने सीधे महाराष्ट्र सरकार को खुले आम गुंडा बोला है। हाल ही में उद्धव सरकार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने चिट्ठी लिखकर राज्य में कोरोना की वजह से बंद पड़े धर्मस्थ्लों को खुलवाने का अनुरोध किया था। चिट्ठी में तंज कसते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने लिखा कि- क्या उद्धव को ईश्वर की ओर से कोई चेतावनी मिली है कि धर्मस्थलों को दोबारा खोले जाने को टालते रहा जाए या फिर वह सेक्युलर हो गए हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पत्र में आगे लिखा है कि दुर्भाग्य है कि उस मशहूर ऐलान के चार महीने बाद भी आपने एक बार फिर पूजा स्थलों पर लगा बैन बढ़ा दिया है। यह विडंबना है कि एक तरफ सरकार ने बार, रेस्टोरेंट ओर समुद्री बीच खोल दिए हैं वहीं दूसरी तरफ देवी-देवता लॉकडाउन में रहने को अभिशप्त हैं।

खत के ज़वाब में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि, जैसे अचानक लॉकडाउन लगा देना ठीक नहीं था वैसे ही अचानक इसे हटा देना भी ठीक नहीं है। और हां, मैं हिंदुत्व का समर्थक हूं और हिन्दुत्व का पालन करता हूं, इसके लिए मुझे आपसे (राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी) किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

इसी मुद्दे पर कंगना बीच में कूद पड़ी। कंगना ने ट्विट कर लिखा कि, यह जानकर अच्छा महसूस हुआ कि राज्यपाल जी के माध्यम से गुंडा सरकार को ज़वाब-तलब किया गया है। गुंडों ने पब-बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन साज़िशन मंदिरों को बंद रखा है। सोनिया सेना, बाबर सेना से भी बदतर सलूक कर रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More