न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा (Delhi roits) से जुड़े एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 की धारा 44 और 45 के तहत कड़कड़डूमा कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया है।
ED की चार्जशीट में अमित गुप्ता (Amit Gupta) नाम के एक और शक्श को भी आरोपी बनाया गया है कड़कड़डूमा कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया है और ताहिर हुसैन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है साथ ही कोर्ट ने अमित गुप्ता को 19 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट का कहना है, “अभियुक्तों की संलिप्तता के बारे में पर्याप्त सबूत है।”