एंटरटेनमेंट डेस्क (रागिनी जयस्वाल): आज कल तो हम सभी ट्विटर पर चल रहे Boycott ट्रेंड से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं । हर दूसरी चीज़ को बॉयकाट करने की मांग हो रही हैं, फिर चाहे वो कोई सेलेब्रिटी हो, फ़िल्म हो या कोई OTT प्लेटफार्म। आज सुबह से ट्विटर पर #boycotterosnow ट्रेंड कर रहा हैं। ट्विटर पर नेटिजंस के एक ग्रुप ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर कंपनी Eros now का बहिष्कार करने की मांग उठायी है। नवरात्री के शुभ अवसर पर eros now ने कुछ ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले, जो अब उनके गले की हड्डी बन गया हैं। Eros now ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दुर्गा पूजा और डंडिया की शुभकामनायें दी, लेकिन लोगों को उनका ये तरीका कुछ पसंद नहीं आया।
आखिर पसंद आती भी कैसे? पोस्ट थी ही कुछ ऐसी थी। eros now ने ट्विटर पर दुर्गा पूजा के लिए कुछ MEMES बना कर पोस्ट किये। जिसमें एक तरफ कटरीना कैफ (KATRINA KAIF) की पिक्चर के साथ लिखा था कि- “Do You Want To Put Ratri In My Navratri” ठीक इसी तर्ज पर रणवीर सिंह (RANVEER SINGH) की पिक्चर के साथ लिखा “Let’s Have Some Majama In My Pajama” ट्विटर पर ये गलती करने के साथ ने ईरोज कुछ इसी तरह की हरकत इंस्टाग्राम पर भी की।
हाल ही में ईद के मौके पर eros ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैण्डल से सभी को ईद की बधाईयाँ बेहद शालीन तरीके से दी थी, लेकिन नवरात्री के अवसर पर इस तरह के अश्लील और द्विअर्थी पोस्ट शेयर किये गये। इस बात से लोगों को बेहद ठेस पहुंची। जिसके बाद काफी सरगर्मी से सोशल मीडिया पर eros now को बॉयकाट करने की मुहिम तेजी पकड़ रही है। इस मुद्दे पर एक्ट्रैस कंगना रनौत ने ट्विट कर लिखा कि- हमें सिनेमा का आनंद लेने वाली थियेटर कम्युनिटी के तौर पर बचाना होगा। कुछ लोगों को सेक्सुअल कॉन्टेंट परोसने के चक्कर में इस तरह का कॉन्टेंट दर्शकों के बड़े हिस्से में पहुँच जाता है। आज के दौर में डिजीटालाइजेशन के कारण ये मामला और भी पेचीदा हो गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पोर्न हब के अलावा कुछ नहीं हैं।
मामले को तूल पकड़ता देख। ईरोज की ओर से तुरन्त ही माफीनामा सामने आ गया। माफीनामे में लिखा था कि- हम सभी संस्कृतियों को बराबर आदर-सम्मान देते है। हमारा मकसद किसी की भावनायें आहत करना नहीं था। हमने उन सभी पोस्ट्स को हटा दिया है। अगर किसी भी भावनायें इससे आहत हुई हो तो इसके लिए हम माफी मांगते है।