नई दिल्ली (दिगान्त बरूआ): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को (Kapil Dev) हार्ट अटैक के चलते फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर और स्थिर बतायी जा रही है। इस वक़्त वो आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज़ जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अतुल माथुर (Cardiologist Dr. Atul Mathur) की निगरानी में किया जा रहा है।
फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल (Fortis Escort Hospital) द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक क्रिकेटर कपिल देव को हार्ट अटैक पड़ा था। जरूरी टेस्ट कर इमर्जेंसी में कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (Coronary angioplasty) का फैसला लिया गया। एंजियोप्लास्टी ब्लड़ क्लॉट (Blood clot) से बंद पड़ी धमनियों को खोलने की मेडिकल प्रक्रिया है, जिससे हृदय में नॉर्मल ब्लड़ सर्कुलेशन (Normal blood circulation) फिर से शुरू हो सके। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी। उनकी रिकवरी पर मेडिकल विशेषज्ञों ने नज़रें बनाये रखी है। उनकी पत्नी के मुताबिक उन्हें बीते बृहस्पतिवार से ही सीने में दर्द की शिकायत महसूस हो रही थी।
आईपीएल सीज़न 2020 के दौरान टीवी चैनल पर वे नियमित तौर पर बतौर गेस्ट नजर आ रहे थे और ऐसे में इस खब़र का आना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। दिलचस्प है कि कपिल देव के जीवन पर बॉयोपिक फिल्म (Biopic film) बन रही है। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में नज़र आयेगें। फिल्म का प्लॉट 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में उनकी भूमिका के इर्द-गिर्द बुना गया है। जिस वज़ह से फिल्म का नाम 83 रखा गया है।