न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): पश्चिमी दिल्ली में सुभाष नगर के पैसिफिक मॉल (Pacific Mall) में अयोध्या के राम मंदिर का दिवाली से पहले 32 फुट ऊँचा मॉडल लगाया गया है।
पश्चिमी दिल्ली मॉल में 32 फुट लंबा और 48 फुट चौड़ा मॉडल स्थापित करने के लिए लगभग 80 विशेषज्ञों ने 40-45 दिनों तक इस पर काम किया।
मॉल के मैनेजर, ललित राठौड़ ने बताया, “हम त्यौहार के इस सीजन में लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए सकारात्मकता लाना चाहते थे। हम हर साल मॉल को विस्तृत रूप से सजाने की कोशिश करते हैं। प्रबंधन और विक्रेताओं के साथ चर्चा करने के बाद, हमने त्यौहार के उत्साह को बढ़ाने और अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए इस वर्ष कुछ अनोखा और अलग करने का फैसला किया। ”
मॉल में आने वाले कई लोगो ने मॉडल को देखकर खुशी व्यक्त की और कईयों ने कहा कि राम मंदिर देखना एक सपने जैसा था।
एक विजिटर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं यह मॉडल देखकर हैरान हूँ। राम मंदिर के इस मॉडल को देखना एक सपने की तरह है, मुझे लगता है कि जैसे मैं भगवान राम को देख रहा हूं।”
राम मंदिर (Ram Mandir) की नींव अगस्त में अयोध्या में रखी गई थी।
पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, सुभाष नगर मॉल ने 16 फुट के राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान का एक मॉडल लगाया था जिसे ‘विंग्स ऑफ वेलोर (‘Wings of Valor)’ नाम दिया गया था।
फिलहाल इस मॉडल को देखने और सेल्फी क्लिक करने के लिए मॉल में लोगो की काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। कोरोना काल में भी लोग राम मंदिर के इस अद्भुत मॉडल का भरपूर आनंद ले रहे है।
कोरोना महामारी के चलते गाइडलाइन्स का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मॉल में मास्क और social distancing जैसे नियमों का पालन करने के लिए सिक्यूरिटी गार्ड तो लगातार लोगों पर नज़र बनाये हुए है साथ ही ऑडियो मेसेज के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है।