न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने दौरे के दूसरे दिन कई परियोजनाओ का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने आज देश की पहले समुद्री जहाज (sea-plane) की सेवा का भी शुभारम्भ किया।
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान कई जगह बिना मास्क के नज़र आये हालाँकि तस्वीरों में बाकी लोगो को मास्क लगाये हुए साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। देशवासियों से लगातार कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करने की अपील करने वाला प्रधानमंत्री आज खुद ही बिना मास्क के पब्लिक के बीच दिखाई दिए।
आपको बता दे कि इससे पहले पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के मौके पर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की शपथ ली वहीँ साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि भी दी।
ऐसे में जब देश कोरोना (corona) महामारी के कारण बेहद ख़राब हालातों से गुजर रहा है तो देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह की लापरवाही करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अगर पीएम मोदी खुद ही गाइडलाइन्स को फॉलो करने में ढील बरतेंगे तो उनके कार्यकर्ता पर इसका कैसा असर पड़ेगा ये आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते है।