न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): अडानी समूह (Adani group) सोमवार (2 नवंबर) से AAI के लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई अड्डे (Lucknow airport) के संचालन, प्रबंधन और विकास का कार्य संभाल लिया है।
अडानी समूह ने पहले ही अक्टूबर में मंगलुरु का संचालन शुरू कर दिया है, जबकि वह 11 नवंबर से अहमदाबाद एअरपोर्ट के परिचालन का काम संभालेगा।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने पहले अपनी विज्ञप्ति में कहा कि उड्डयन मंत्रालय ने उपरोक्त तीन हवाई अड्डों पर सीमा शुल्क (customs), आव्रजन (immigration) और सुरक्षा (security) जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए अडानी समूह की तीन संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन (memorandums of understanding) पर हस्ताक्षर किए हैं।
केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में छह प्रमुख हवाई अड्डों – लखनऊ (Lucknow), अहमदाबाद (Ahmedabad), जयपुर (Jaipur), मंगलुरु (Mangaluru), तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) और गुवाहाटी (Guwahati) का निजीकरण किया था। एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया (competitive bidding process) के बाद, अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने इस प्रक्रिया सबसे बड़ी बोली लगाकर जीत हांसिल की थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अडानी ने इन हवाई अड्डों के लिए बोली के नियम व शर्तों के दस्तावेजों के अनुसार पीपीपी (PPP) के तहत संचालन (operation), प्रबंधन (management) और विकास (development) के लिए 50 साल की लीज अवधि के लिए उच्चतम बोली लगाई थी।