न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बाज़ार, मेलों और मॉल्स में अक्सर लोगों को चटकारे मारकर गोलगप्पे (Gol Gappe) खाते हुए देखा जा सकता है। देश में बढ़ते फास्ट फूट कल्चर (Fast Food Culture) में गोलगप्पे ने लगातार अपनी जगह बना रखी है। इसे फुचक्की, फुलकी, पानी के बताशे, पानी पूरी जैसे नामों से जाना जाता है। हाल ही में महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकाने वाली खब़र सामने आयी है। जो गोलगप्पा शौकीनों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। कोल्हापुर की रणकला झील के पास पानी पूरी की रेहड़ी लगाने वाले एक शख़्स को लोगों ने बुरी तरह पीटा। उस पर गोलगप्पों के पानी में शौचालय के पानी की मिलावट करने का आरोप था।
इस घटना का वीडियो बनाकर किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद रेहड़ी वाले पर लोगों ने जमकर गुस्सा उतारा। गुस्साये लोगों ने उसके ठेले का पलट दिया। खोमचे वाला खुद को मुंबई की स्पेशल पानी-पूरी वाला बताता था। रणकला झील के पास घूमने आने वाले लोग अक्सर उससे पानी पूरी लेकर खाते थे। जिसकी वजह से उसके रेहड़ी पर पानी पूरी खाने वालों का तांता लगा रहता था।
किसी व्यक्ति अपनी कार में बैठकर गोलगप्पे वाले का पूरा वीडियो शूट किया। वीडियो में साफ देखा गया कि प्लास्टिक के कैन में गोलगप्पे वाला शौचालय से पानी भरके अपने खोमचे के पास आता है और उस पानी को स्टील के ड्रम उड़ेल देता है। दूसरी ओर आरोपी पानी पूरी वाले ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि- शौचालय से लाया गया पानी कस्टमरों का हाथ धुलाने के लिए रखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को गलतफहमी महसूस हुई जिसकी वज़ह लोगों ने उसके ठेले को पलट दिया। कुछ लोगों ने साज़िशन उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
अगली दफ़ा कही भी गोलगप्पों को लुत्फ उठाने से पहले एक बार वहां की साफ-सफाई और क्वालिटी का जरूर ध्यान रखियेगा। अक्सर गोलगप्पों के पानी में मिलावट की खब़रे देशभर से सामने आती रहती है। इस बार मामले ने वीडियो वायरल होने की वजह तूल पकड़ा। खराब क्वालिटी (low quality) के गोले गप्पे आपकी सेहत से खिलवाड़ कर सकते है।