न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बिहार की जनता का धन्यवाद करने और बीजेपी कार्यकर्ताओ को संबोधित करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं। आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है।
जहाँ एक और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार की राजनीति का तापमान थोडा कम हुआ वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए तापमान बढ़ा दिया। पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल में हो रही राजनितिक हिंसा पर पीएम मोदी ने TMC नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने दीदी का नाम लिए बिना ही उनकों चेतावनी दे डाली। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, हमें चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है। चुनाव आते हैं, जाते हैं। जय-पराजय का खेल होता रहा है। कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा… लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है।
गौरतलब है की बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर पूर्व विधानसभा के पुरलिया निवासी और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। BJP ने TMC वर्कर पर हत्या का आरोप लगते हुए ममता सरकार को जंगलराज का नाम दिया था। आपको बता दें कि ये पहला मौका नही था जब बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई हो। इससे पहले भी राज्य में राजनितिक हिंसा अपने चरम पर है।
वैसे तो पश्चिम बंगाल में चुनाव अगले साल होने है लेकिन प्रधानमंत्री के इस बयान ने मानो चुनावी बिगुल फूंक दिया हो। बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस तरह के बयान का आना इस ओर साफ़ इशारा कर रहा है कि मानों पीएम मोदी सभी कार्यकर्ताओं को आगामी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू करने के लिए कह रहे हो।