International Men’s Day: पुरुष की सबसे बड़ी उपलब्धि !

Dhruv Gupt
ध्रुव गुप्त
पूर्व IPS ऑफिसर

आज दुनिया भर में पुरुष दिवस (International Men’s Day) मनाया जा रहा है।हमारे हिंदू शास्त्रों में कहा गया है कि सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्मा ने अपनी देह को दो भागों में बांट दिया था। पहला हिस्सा ‘का’ हुआ और दूसरा ‘या’। दोनों मिलकर काया बने। पुरुष हिस्से का नाम स्वयंभुव मनु था और स्त्री हिस्से का नाम शतरूपा। उन्हीं दोनों के मेल से पृथ्वी पर मनुष्यों की उत्पति (Origin of humans) हुई। बिल्कुल काल्पनिक-सी लगने वाली इस कथा के अर्थ बहुत गहरे हैं। अपने आप में संपूर्ण न तो पुरुष है और न स्त्री। अपनी रचना के बाद पुरुष और स्त्री दोनों अपने आधे हिस्से की तलाश में आजतक भटक रहे हैं। पुरुष को टुकड़ों में उस आधे हिस्से की उपलब्धि का सुख कभी मां में मिलता है, कभी बहन में, कभी प्रेमिका में, कभी स्त्री मित्रों में, कभी पत्नी में और कभी-कभी कल्पनाओं में भी। अधूरेपन का अहसास तब भी नहीं जाता। सब कुछ हासिल होने के बाद भी लगता है कि कहीं कुछ अप्राप्य रह गया। संपूर्णता की यह तलाश अगर कभी पूरी होगी तो उसके अपने भीतर ही पूरी होगी। सही अर्थों में पुरुष के पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष नहीं, अपने भीतर के स्त्रीत्व से साक्षात्कार है। जिस दिन पुरुष अपने भीतर की स्त्री को उसके तमाम प्रेम, ममत्व, कोमलता और करुणा सहित पहचान और अपने जीवन में उतार लेगा, उसकी तलाश स्वतः पूरी हो जाएगी। तब पृथ्वी से इतर किसी स्वर्ग की खोज नहीं करनी होगी। यह पृथ्वी ही स्वर्ग बन जाएगी। हमारी भारतीय संस्कृति में अर्द्धनारीश्वर की कल्पना (Ardhanarishwar’s) यूं ही नहीं की गई थी।

सभी मित्रों को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं !

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More