तेलंगाना (शौर्य यादव): तेलंगाना पुलिस (Police) ने एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसने धोखा देकर 17 लड़कियों के बेवकूफ बनाया। जिसके लिए इस अपराधी ने कई बड़े फर्जीवाड़े किये। लोगों को झूठे आश्वासन देने के साथ ही नकली कागजात भी तैयार किये। पुलिस के गिरफ्त में आये इस शातिर शख्स का नाम मुदवथ श्रीनु नाइक है। अब तक इसने 17 लड़कियों और उनके परिजनों को अपने जाल में फंसाकर तकरीबन साढ़े करोड़ रूपये ऐंठ लिये है। श्रीनु शादीशुदा और एक बच्चे का बाप है, लेकिन लोगों को झांसे में फंसाने के लिए खुद को अविवाहित और भारतीय सेना में मेजर बताता था। जिसके लिए उसने कई मेट्रीमॉनियल साइट्स पर अपनी फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी। जिसमें उसने खुद को एमटेक बता रखा था।
फर्जीवाड़े के जाल में उसने अपनी पहली पत्नी को भी फांस ऱखा था। मुदवथ श्रीनु नाइक ने गुंटूर जिले के स्वास्थ विभाग में काम करने वाली महिला से शादी की, जिससे उनको एक बेटा भी है। उसने अपनी पत्नी को सेना कार्यालय में नौकरी मिलने का झूठा हवाला दिया। जिसके एवज़ में उसने उससे करीब 70 लाख रूपये ले लिये। इसके बाद वो खुलकर फर्जीवाडा करने लग गया। उसने दूसरे नाम से अपना आधार कार्ड बनवाया और खुद को सेना का मेजर बताने लगा। भारतीय सेना की वर्दी में फोटो खिंचवाकर अपने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (Fake social media account) पर अपलोड किया। लोगों पर रौब झाड़ने के लिए हैदराबाद के जवाहर नगर में सैन्य इलाके के पास रहना शुरू कर दिया।
इन फर्जी कवायदों की मदद से वो मेट्रिमोनियल वेबसाइट लड़कियों और उनके परिजनों को फंसाने लगा। हैदराबाद के जवाहर नगर में लिये कमरे की अंदरूनी सजावट उसने सैन्य कार्यालय के तर्ज पर की, जिससे वीडियो कॉल पर बात करने वाले लोग आसानी से उसके जाल में फंसने लगे। वीडियो कॉल के दौरान वो अक्सर सेना की वर्दी पहना करता था। लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए दहेज ना लेने की बात कहकर, उनसे अपने रिश्ते मजबूत करना उसकी साज़िश का हिस्सा था। जिसे वो अक्सर लोगों पर इस्तेमाल करता था। जब उसके संबंध लड़की और उसके परिजनों से मजबूत हो जाते तो, वे उनसे किसी ना किसी बहाने से पैसे ऐंठने लगता।
बतौर फर्जी मेजर उसने तेलंगाना स्टेट सेक्रेटेरिएट (Telangana State Secretariat) में काम करने वाली ऑफिसर से 56 लाख रूपये ठग लिये। खुद को आइआईटीयन बताकर वारंगल जिले में उसने एक परिवार से दो करोड़ रूपयों की ठगी की। बीते शनिवार को हैदराबाद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया, जब वो एक परिवार को अपने जाल में फंसाने वाला था। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस फर्जीवाड़े से उसने दो मंजिला मकान तैयार कर लिया था। उसके पास से सेना की वर्दी, कुछ फर्जी सर्टिफिकेट, तीन कारें और नकली पिस्टल की बरामदगी की है। लोगों पर प्रभाव जमाने के लिए वो अक्सर मर्सिडीज बेंज में घूमा करता था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि वारंगल जिले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला पहले से ही दर्ज है।
Image Courtesy- Naaree.com