न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): WWE World के डेड मैन यानि कि अंडरटेकर (Undertaker) रिंग का अलविदा कह चुके है। इस दौरान उन्होनें अपने 30 साल लंबे करियर को विराम दे दिया है। द अंडरटेकर का वास्तविक नाम मार्क विलियम कैलवेय है। अपने करियर में उन्होनें कई रेसलिंग मैच जीते साथ ही वो लोगों के लिए मिथक भी बने रहे। पूरी दुनिया में उनकी दीवानगी का आलम इस कदर है कि, उनके मैचों के अलावा लोग उनके निजी जीवन के बारे में दिलचस्पी लेते थे। उनका क्रब से बाहर आना, घंटे की आवाज़ के साथ एकाएक स्टेडियम में प्रकट होना, एन्ट्री के दौरान होने वाला अंधेरा, उनका फिनिशिंग मूव (Finishing move) और केन से उनके संबंध इन पर बहुत से किस्से कहानियां गढ़ी गयी।
हाल ही में उन्होनें ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की औपचारिक घोषणा करते हुए लिखा कि- और आखिरी घंटी बजी…शुक्रिया।
अंडरटेकर ने अपने करियर की शुरूआत 22 नवंबर 1990 को की, ठीक तीस साल बाद 22 नवंबर 2020 उन्होनें रिंग को अलविदा कहा। रॉयल रम्बल, रेसलमेनिया और समरस्लैम के सबसे ज़्यादा खिताबी मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। इस मौके पर ड्यवेन जॉनसन- द रॉक (Dwayne Johnson – The Rock) और जॉन सिना ने ट्विट कर WWE में उनके सफर और योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहा। ड्यवेन जॉनसन ने लिखा कि- आज से ठीक तीस साल पहले उन्होनें सार्रवाइवर सीरीज़ के जरिये रिंग में कदम रखा था। ड्रेसिंग रूम में जाते हुए आज भी उनकी शब्द मेरी आत्मा में गूंजते है।
जॉन सिना ने ट्विट कर लिखा कि- तीनों दशकों तक पूरी ईमानदारी के साथ रिंग में उतरने के बाद आज उस असाधारण शरीर का सफर थम रहा है। इस शानदार अन्त का हम साक्षी है। WWE के सदस्य और कई मौकों का याद रखा जायेगा। शुक्रिया अंडरटेकर
अंडरटेकर को टैग कर ट्विट करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा कि- याद करिये अपने बचपन के दिन, जब हम लोगों ने पहली बार अंडरटेकर की एंट्री को देखा था। जिसे देखकर हम लोग दंग रह गये थे। जिसके बाद सारी दुनिया उन्हें देखकर हैरत में पड़ गयी थी। वो असल में ही लेजेंड है।