चंडीगढ़ (तरूण शर्मा): देशव्यापी भारत का बंद असर चंडीगढ़ (Bharat Bandh In Chandigarh) के कई इलाकों में देखने को मिला। जिसके तहत पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के मुख्यगेट पर छात्रों ने ज़बरदस्त नारेबाज़ी करते हुए कृषि कानूनों के खिलाफ़ आवाज़ बुलन्द की। इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र सरकार की ओर आक्रामक रूख़ अख़्तियार करते हुए हल्लोमाजरा रोड को पूरी तरह बंद कर दिया। साथ ही ट्राईसिटी नौजवान सभा ने सेक्टर-33 के भाजपा कार्यालय का घेराव कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
भारत बंद चंडीगढ़ में काफी संयमित और संतुलित दिखा। रोज की तरह सड़कों पर सामान्य ट्रैफिक के बीच मेडिकल/कमेस्टि की दुकानें खुली। चंडीगढ़ ने दुकानदारों और व्यापारिक संस्थानों से शांतिपूर्ण ढंग से बंद में शामिल होने की अपील की। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की अगुवाई में सेक्टर-22 के किरण सिनेमा के पास शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन हुआ। भारत बंद के दौरान सेक्टर-26 की सब़्जी मंडी भी खुली रही। सभी आढ़तियों ने भारत बंद को सांकेतिक समर्थन देते हुए मंडी के कामकाज को सुबह 10 से 12 के बीच बंद रखा। मंडी के कारोबारी रैली निकालकर इंडस्ट्रियल एरिया लाइट प्वाइंट पर इकट्ठे हुए, जहां एक पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया था।
डिस्ट्रिक सेशल कोर्ट से वकीलों ने भी अपने कामकाज को ठप्प रखा। दोपहर होते हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट पर बंद आक्रामक होते देख पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर छोड़ दिया। मोहाली में भी किसान शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा होते दिखे। जीरकपुर में कैमिस्ट सहित खानपान की दुकानें खुली दिखी। चंडीगढ़ होटल एसोसिएशन (Chandigarh Hotel Association) की अगुवाई में होटल्स, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट्स मालिक रोमा लाइट प्वाइंट पर इकट्ठे हुए और केन्द्र सरकार से किसानों की मांग पर गौर करने की गुहार लगायी।
पंचकूला में भारी पुलिस बल तैनाती के बीच कई कृषि संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होकर नारेबाज़ी करते दिखे। सैक्टर 16 की पॉश मार्केट और रिहायशी इलाके (residential areas) में भी बंद कर असर देखा गया। इस बीच चडीगढ़ पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और संवेदनशील इलाकों के गश्त में भारी इज़ाफा कर दिया। आरपीएसएफ ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये थे। इस दौरान चडीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक ही ट्रेन को रद्द किया गया। कुल मिलाकर भारत बंद का असर मिला-जुला देखा गया।