न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): भारतीय रेलवे उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑफर फॉर सेल के माध्यम से 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी को 13 फीसदी कम दामों में बेचने की कवायद शुरू की है। नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स (Non retail investors) द्वारा शेयर की खरीदारी के लिए आज ऑफर फॉर सेल को खोल दिया गया है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार ने 5 फीसदी ग्रीन शू विकल्प के साथ 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बनायी है। निवेशकों के लिए शेयर का फ्लोर प्राइस 1367 रुपये निर्धारित किया गया है।
इस कवायद से केन्द्र सरकार IRCTC के 3.2 करोड़ शेयरों को मार्केट में उतारेगी। जिससे सरकार अनुमानित तौर पर 4,374 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकती है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में विनिवेश (Disinvestment) के माध्यम से 2.10 लाख करोड़ रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। फिलहाल आईआरसीटीसी के पास 87.40 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसे वे विनिवेश के माध्यम से 75 प्रतिशत पर लाना चाहती है। साल 2019 के अक्टूबर महीने के दौरान पहली बार आईआरसीटीसी के आईपीओ के बाजार में उतारा गया था। जिसके तहत 12.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी शेयर के द्वारा बेची गयी थी।
डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) सचिव ने ट्विट कर लिखा कि, नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए IRCTC में ऑफर फॉर सेल खोला जाएगा गुरूवार को खोला जायेगा। अगले दिन से खुदरा निवेशकों (Retail investors) के लिए भी इसे खोल दिया जाएगा। इसके तहत केन्द्र सरकार 5% ग्रीन शू विकल्प के साथ 15% शेयरों को डीवेस्ट करना चाहती है।
उस कवायद के दौरान केन्द्र सरकार ने 645 करोड़ रूपये इकट्ठा किये थे। साथ ही कर्मचारियों को 310 रूपये और दूसरे निवेशकों के 320 में शेयर उपलब्ध करवाये गये थे। आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे को कैटरिंग, ऑनलाइन टिकटिंग और पैकेज्ड मिनरल वॉटर (Packaged mineral water) मुहैया करवाती है। ऑफर फॉर सेल होने के कारण शेयर इश्यू की प्रक्रिया मौजूदा शेयरधारकों के बीच ही होगी। साल 2017 के दौरान केन्द्रीय मंत्रिमंड़ल ने रेलवे की पांच कंपनियों की लिस्टिंग की हरी झंडी दी थी। रेल विकास निगम, IRCTC, RITES Limited और IRCON International Limited की लिस्टिंग पहले ही हो चुकी है। अब IRFC की लिस्टिंग होना शेष है।