न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): इंजीनियरिंग के छात्रों की सहूलियत देते हुए साल 2021 के IIT-JEE मेंस एग्जाम के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। जिससे परीक्षा व्यवस्था में काफी सुगमता आ जायेगी। जिसके लिए एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) को परीक्षा से जुड़ा नया रोस्टर जारी कर दिया गया है। इस बदलाव के अन्तर्गत ये परीक्षा अब साल में 2 नहीं बल्कि 4 बारी आयोजित की जायेगी। इस व्यवस्था की मांग छात्र लंबे समय से कर रहे थे।
इसके साथ ही एनटीए ने इस व्यवस्था में काफी हद तक बदलाव भी किया है। जिसके तहत छात्र अब अपनी इच्छा से किसी भी सत्र में परीक्षा दे सकेगें। साथ ही उन्हें हर बार टेस्ट में बैठना भी जरूरी नहीं रह जायेगा। छात्र जितने भी अटेंप्ट करेगें, उनमें से सबसे अव्वल रैकिंग को ही छात्र का फाइनल रैकिंग माना जायेगा। सत्र 2021 की परीक्षा में सवालों को भी 90 से कम करके 75 कर दिया गया है। जिसमें 15 क्वेश्चन मल्टिपल चॉइस वाले होगें, जिन पर निगेटिव मार्किंग (Negative marking) लागू नहीं होगी। जेईई मेंस एग्जाम में पहली बार तेलुगु, हिंदी, तमिल, उर्दू, और मराठी में परीक्षा देना का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है। जिससे क्षेत्रीय भाषाओं और हिन्दी बेल्ट के छात्रों का खासा लाभ मिलने की संभावना है।
नयी सुविधा के तहत छात्र एक ही बार में चारों सत्रों की एक्ज़ाम फीस का भुगतान कर सकेगें। फरवरी सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए फीस भरने की अन्तिम तिथि 17 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। साथ ही अगर किसी कारण से कोई छात्र किसी सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसी फीस के आधार पर वो अगले सत्र में परीक्षा देने की योग्यता रख पायेगा। वे छात्र जिन्होनें एक साथ चारों सत्रों की एक्ज़ाम फीस (Exam fees) जमा करवा दी है, और वो पहले ही सत्र की रैकिंग से संतुष्ट आगे वे परीक्षा में ना बैठना चाहे तो ऐसी सूरत में एनटीए अगले तीनों सत्रों की फीस छात्र का वापस कर देगा। इसके लिए छात्र को उसी सत्र में आवेदन करना जरूरी होगा, जिसके बाद वो आगे परीक्षा में ना बैठना चाह रहा हो।
जिन छात्रों ने चारों सत्रों की फीस जमा करवा दी है तो पहले सत्र के बाद, वो मर्जी से किसी भी सेशन में परीक्षा देना या ना देने के लिए स्वतन्त्र है। फरवरी सेशन में आवेदन ना कर पाने वाले विद्यार्थी अगले सेशन के लिए अप्लाई कर सकते है। पहले सेशन के नतीज़े आने के बाद एनटीए का पोर्टल अगले सेशन का आवेदन मंगवाने के लिए खोला जायेगा। एक सेशन में एक़्जाम देने या चारों सेशन में एक़्जाम देने के लिए सिर्फ एक ही बार अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को NIT, IIIT और दूसरे सेन्ट्रल गर्वमेंट फंडिंड इस्टीट्यूशन में इंजीनियरिंग में स्नातक और बीई कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। जो छात्र इस परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल करते है, उन्हें जेईई एडवांस्ड एक्ज़ाम में बैठने का मौका मिलता है। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) का क्रैक करने वाले छात्रों को देशभर में फैले 23 आईआईटी संस्थानों में पढ़ाई का अवसर हासिल होता है। साल 2021 में UPSEE परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी। ऐसे में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) और उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में 1.40 लाख सीटें भरने के लिए जेईई मेन 2021 के अंकों को दाखिले का आधार बनाया जायेगा।
साल 2021 के लिए IIT-JEE मेंस एग्जाम के सेशंस
फरवरी सत्र – 23, 24, 25, 26
मार्च सत्र – 15, 16, 17, 18
अप्रैल सत्र – 27, 28, 29, 30
मई सत्र – 24, 25, 26, 27, 28