टेक डेस्क (शौर्य यादव): दिव्यांगों की बुनियादी जरूरतों और उनकी चुनौतियों को देखते हुए। एक नयी खास ऐप Capsarathi को बनाने को ऐलान किया गया। इस काम को सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट और कैपजैमिनी की अगुवाई में अन्ज़ाम दिया जायेगा। ट्रस्ट को मुताबिक इसे ऐप को नेशनल एबिलिंपिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Abilimpics Association of India) के कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। इसकी मदद से दूरदराज के उन ग्रामीण दिव्यांगों तक सरकारी योजनायें पहुँचाना आसान होगा। जिससे उनका कल्याण और सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सकेगा।।
इस ऐप का फंक्शन केन्द्र की योजनाओं के इर्द-गिर्द डिजाइन किया गया है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने दिव्यांगजनों के उन्मुखी कल्याण के लिए कई पहल की है। जिनमें उच्च शिक्षण संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण, विशेष दिव्यांगता पहचानपत्र और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष खेल अकादमी का प्रावधान लागू किये गये है। दिव्यांगजनों को रोजगार देने और कौशल विकास के लिए भी कई योजनाओं को केन्द्र सरकार ने प्रस्तावित किया है। जिससे इस ऐप को प्रेरणा मिलती है।
इस ऐप की मदद से देशभर के 718 जिलों के 6,64,369 गांवों तक पहुँच बनाते हुए 10 करोड़ दिव्यांगजनों तक पहुँचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐप डिजाइन करने में दिव्यांगता की अलग-अलग श्रेणियों को भी ध्यान में रखा गया है। इसके अन्तर्गत ऑनलाइन स्क्रीनिंग और काउंसिलिंग सपोर्ट (Online screening and counseling support) की सुविधा भी मुहैया करवायी गयी है। चैट, कॉल और हेल्प डेस्क सपोर्ट आदि की सुविधा का फायदा उठाकर दिव्यांगजन और उनके अभिभावक अपने अनुभव साझा कर सकेगें। साथ ही उन्हें थेरेपी, फिजियोथेरेपी और गाइडेंस आदि की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी।
ऐप का मकसद दिव्यांगजनों का कौशल विकास करते हुए आत्मसम्मान पूर्ण जीवन और समावेशी माहौल तैयार करना है। आगे की योजना के तहत ऐप का और भी विकसित किया जायेगा ताकि दिव्यांगजन मेन वर्कफोर्स का हिस्सा बन सके। मौजूदा कोविड-19 के हालातों को देखते हुए दिव्यांगजन इस पर अपनी सामुदायिक वर्चुअल गतिविधियों (Community virtual activities) को भी विस्तार दे सकते है, ठीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तर्ज पर।