टेक डेस्क (गौरांग यदुवंशी): साल 2021 में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए कुछ धांसू फीचर्स रोल आउट करने जा रहा है। जिसके लिए व्हाट्सऐप बीटा वर्जन (Whatsapp beta version) पर टेस्टिंग का दौर जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप अब अपने व्हाट्सऐप वेब संस्करण के लिए जल्द ही ऑडियो-वीडियों कॉलिंग की सुविधा यूजर्स को मुहैया करवायेगा। जिसकी मदद से यूजर्स अपने वेबकैम का इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप के माध्यम से वॉयस और वीडियो कॉल के लिए कर पायेगें।
इस क्रम में एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग जोरों पर चल रही है। जिसके तहत ग्रुप कॉलिंग के दौरान अगर कोई मेम्बर मौके पर मौजूद ना रहा, और उसकी कॉल मिस हो गयी हो तो उसे फिर से जोड़ जा सकेगा। बशर्ते उस दौरान ग्रुप कॉलिंग चल रही है। iOS बीटा यूजर्स एक ही बार में कई इमेज और विडियो पोस्ट करने की सुविधा का भी फायदा उठा सकेगें। फिलहाल इन फीचर्स को कुछेक व्हाट्सऐप बीटा वर्जन टेस्टर पर ही एक्टिवेट किया गया है, ताकि इनकी टेस्टिंग और डी-बगिंग (Testing and de-bugging) कर यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सके।
फिलहाल व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन यूज करने टेस्टर्स के लिए इस सुविधा को जारी कर दिया है। व्हाट्सऐप की ओर से इस फीचर से जुड़े कई स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर साझा किये गये है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मोबाइल कॉलिंग के तर्ज पर वॉइस और वीडियो कॉल के लिए चैट हेडर पर कॉल बटन (call button) कोडिंग कर डिजाइन किया गया है। डेस्कटॉप/ व्हाट्सऐप वेब वर्जन पर जब भी वॉइस या वीडियो कॉल आयेगी तो, विंडो पॉप अप होगी। जिसके बाद यूजर कॉल को रिसीव या कट कर सकता है।