न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण के अवसर पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूबे में सक्रिय माफ़िया (Active mafia) को खुली चेतावनी दी। उन्होनें गरजते हुए कहा- गड़बड़ करने वालों को, मैं किसी भी कीमत पर छोड़ने वाला नहीं हूँ। ऐसे लोगों से काफी सख्ती से निपटा जायेगा। आजकल मैनें ऐसे लोगों के खिलाफ काफी सख़्त रवैया अपना रखा है। आजकल मामा फुल फारम में चल रहे है। माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ी जा चुकी है। रसूख और बाजुओं के दम पर अवैध कब्जा कर, इमारतें तानी जा रही है। तो कहीं ड्रग माफिया.. सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ देना, नहीं तो जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा, कहीं भी अता पता भी नहीं चलेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक- सूबे में सुशासन कायम करने के लिए गुंडाराज और दादागिरी नहीं चलने दी जायेगी। प्रदेश के सारे माफियाओं को अच्छे से सब़क सिखाया जायेगा। एमपी सरकार मासूम जनता के लिए अच्छी तो अपराधियों के लिए बेरहम है। सरकारी योजनाओं का फायदा सभी तक आसानी से पहुँचे, इसके लिए हम तत्परता से काम कर रहे है। शिवराज सिंह चौहान का प्रशासनिक रवैया (Administrative attitude) इस सरकार में काफी बदला बदला सा लग रहा है। जिसके तहत उन्होनें इस कार्यकाल में काफी सख़्त फैसले लिये।
प्रदेश सरकार राज्य में किसी भी तरह के माफियाओं को बख़्शने की मनोदशा में नहीं दिखाई दे रही है। सीएम कार्यालय द्वारा इस मसले को लेकर लगातार संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे है। हाल ही में मुख्यमंत्री के आदेशों पर कई अधिकारियों के तबादले किये गये। इस कवायद से एमपी सरकार की जनता के बीच अपराधियों के खिलाफ अपनी सख़्त छवि (Strict image against criminals) गढ़ना चाहती है। मुख्यमंत्री का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। भोपाल से लेकर दिल्ली के सत्ता सदन में भी इस चर्चा सुनने को मिली।