एंटरटेनमेन्ट डेस्क (शोभित शर्मा): सिनेमा हो या संगीत, एक्टिंग हो या सिंगिंग, इसका फितूर ही कुछ ऐसा है कि आज का यूथ इसकी गलियों में अपने आप ही खींचा चला जाता है। आए दिन, ना जाने कितने ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी कला को आगे बढ़ाने का सपना लिए, हर वो मुमकिन कोशिश करते हैं। जिससे उन्हें कोई दिशा मिल सके। ऐसा ही एक उभरता सितारा, इन दिनों रैपिंग के गलियारों में अपनी पहचान कायम करने की ओर बढ़ रहा है। उनका रैपिंग अंदाज़ अब लोगों के बीच आ चुका है और काफी पंसद भी किया जा रहा है।
ट्रैंडी न्यूज़ नेटवर्क (Trendy News Network-TNN) को इन्टरव्यूह देते हुए, रैपिंग स्टार मिस्टर काली (Rapping Star MR. KALI) ने अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कई बातों को साझा किया और सिर्फ साझा ही नहीं किया बल्कि रैपिंग स्टार काली ने हमारे सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब भी दिया।
TNN- आपका रैपिंग की दुनिया में आना कैसे हुआ ?
Rapping Star MR. KALI- मैं साल 2006 में एक बार अपने दोस्त के घर बोहेमिया (Bohemia) प्राह जी का सॉन्ग सुन रहा था, तो मेरा मन भी किया कि कुछ लिखता हूं। बस तभी से मैंने लिखना शुरू किया और राइमिंग (Rhyming) करना प्राह जी को देखकर सीखा। फिर उसके बाद जब पहली बार रफ़्तार (Raftaar) प्राह जी से एयरपोर्ट पर मिला। उन्होंने मेरी रैपिंग को सुना और बहुत पसंद किया तो मेरा Confidence level और अप हो गया। बस फिर मैंने रैपिंग करने का फैसला कर लिया और वहीं से मेरा रैपिंग का सफ़र शुरू हो गया।
TNN- इसके लिए फैमिली और फ्रेंड्स से कितना सपोर्ट मिला ?
Rapping Star MR. KALI- मेरी फैमिली ने तो मेरे काम की सराहना की ही, साथ ही साथ छोटे भाईयों और दोस्तों ने भी मुझे बहुत इंस्पायर किया। जब उन्होंने देखा कि, मेरा क्रेज़ है और मैं ऐसा कुछ कर सकता हूं तो उन्होंने कहा कि मुझे ज़रूर इसके लिए काम करना चाहिए तो बस मैं एक छोटी सी कोशिश कर रहा हूं। आगे देखते हैं लोगों का प्यार मुझे कहां तक लेकर जाता है।
TNN- रैपिंग लिखने की प्रेरणा कहां से और कैसे मिलती है ?
Rapping Star MR. KALI- रैपिंग लिखने की इंस्प्रिरेशन मुझे सभी लोगों से मिलती है। जैसे कोई लाईन बोल के जा रहा है और उसमें मुझे कुछ ख़ास लगता है तो मैं मोबाइल में नोट कर लेता हूं। फिर उस पर काम शुरू कर देता हूं या फिर कहीं कुछ लिखा दिख जाता है, जो लोगों के लिए समझना आसान तो है लेकिन कोई उस पर ध्यान नहीं दे रहा। तब वहां मेरा ध्यान जाता है और माइंड कुछ न कुछ बना लेता है।
TNN- सुना है आपका कोई ‘Desi Madonna’ नया सॉन्ग हाल ही में लॉन्च हुआ है, उसके बारे में कुछ बताइए ?
Rapping Star MR. KALI- जी हाँ, मेरा ‘Desi Madonna’ नाम से एक नया सॉन्ग ‘Youtube’ पर आपको मिल जाएगा। ये सॉन्ग मैंने आज से आठ साल पहले अपने एक दोस्त के घर लिखा था। इसको लिखने का भी एक अनोखा किस्सा है। मैं दोस्त के घर जा रहा था और मेरे आगे दो छोटी बच्चियां चल रही थी, 3 से 5 साल की होंगी। वो लाईन बोल रही थीं “मेला सोना सोना मुखड़ा, चाँद का तुकड़ा”। बस उस वक्त लाइन मिल गई मुझे और मैंने सॉन्ग लिख दिया, लेकिन इसे रिलीज़ अब किया गया है यूट्यूब (Youtube) पर। वैसे तो ये पूरा सॉन्ग और रैप लाइंस मैंने ही लिखी हैं, लेकिन इस गाने में “मिठी मिठी सूरत” वाली चार लाइंस सिड ने लिखी हैं।इसे गाया है दीप सिंह ने और इसमें म्यूज़िक दिया है ‘JASPER’ ने। इस सॉन्ग के Choreographer थे Karan Sahni। हालांकि इसके पीछे काफी और लोगों की मेहनत रही है और हम सभी ने मिलकर ‘Desi Madonna’ सॉन्ग को लोगों के दिलों तक पहुंचाने की कोशिश की है।
TNN- आपके फ्यूचर में क्या प्लान्स हैं ?
Rapping Star MR. KALI- जी मैंने वैसे तो कई और गानों को लिखा हुआ है, और आने वाले समय में जल्द ही आपको मेरे और नए गाने सुनने को मिलेंगे। जो कि दिल्ली के अलग-अलग प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर फिल्माए जाएंगे। उम्मीद करता हूं कि “DESI MADONNA” को भी लोगों का प्यार मिलेगा और भविष्य में मेरे आने वाले Songs को भी।
रैपिंग स्टार मिस्टर काली (MR. KALI) के अंदाज़ को देखकर ट्रैंडी न्यूज़ नेटवर्क (Trendy News Network) भी यहीं उम्मीद करता है कि इनके सभी गाने लोगों को बेहद पसंद आएं और इनके रैपिंग टैलेंट को भी खूब सराहना मिले।