न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): कल यानि 2 जनवरी को DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) नयी अवासीय स्कीम को लॉन्च करने जा रहा है। जिसके तहत कम और किफायती दामों पर आम लोग दिल्ली में फ्लैट खरीद सकेगें। हाल में ऑनलाइन बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। इस योजना के तहत कुल 1350 फ्री होल्ड फ्लैट्स (Free hold flats) की बिक्री सरकारी दरों पर की जायेगी। इस योजना के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बेहद उन्नत किस्म का AWAAS सॉफ्टवेयर डेवलप किया है। जिसमें फ्लैट खरीदने आवेदन फॉर्म भरना, जरूरी दस्तावेज़ो को अपलोड करना और पजेशन पेमेंट की सुविधा दी गयी है। इस सॉफ्टवेयर के एक्सेस डीडीए की वेबसाइट से जोड़ा गया है।
फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की आखिरी तारीख 16 फरवरी तक है। योजना के तहत राजधानी के वसंत कुंज, मंगलापुरी, जसोला, रोहिणी और द्वारका इलाके में बनाये जायेगें। जसोला विहार-शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के पास HIG श्रेणी में 215 फ्लैट्स और वसंत कुंज 15 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होगें। HIG कैटेगिरी में 352 फ्लैट द्वारका सेक्टर 19-B में, 348 फ्लैट्स द्वारका सेक्टर 16 में और 4 फ्लैट्स वसंत कुंज में बनेंगे। EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कैटीगिरी में 276 फ्लैट्स द्वारका के मंगलापुरी और रोहिणी में तैयार किये जायेगें। जसोला में बनने वाले फ्लैट की कीमत डीडीए ने 2 करोड़ रुपये रखी है।
पिछली योजनाओं से सब़क लेते हुए डीडीए इस बार आवदेकों के प्रिफरेंसियल लोकेशन चार्जेज (Preferential location charges) नहीं वसूलेगा। साथ ही इस नई हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स का 15 फीसदी आवंटन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत आने वाले लाभार्थियों को किया जायेगा। ये योजना दिल्ली 2021 के मास्टर प्लान के निर्धारित प्रावधानों का हिस्सा है। इस स्कीम में ज़्यादातर फ्लैट नये होगें। गौरतलब है कि साल 2014 के दौरान डीडीए की अवासीय स्कीम के तहत लगोगों ने फ्लैट् का छोटा साइज और सुविधाओं की कमी के कारण तकरीबन 11,000 फ्लैट्स वापस कर दिये थे।