Corona Vaccine लगवाने के लिए डाउनलोड करे ये ऐप, जानिये रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

टेक डेस्क (दिगान्त बरूआ): एक साल के लंबे इंतज़ार के बाद अब कोरोना का टीका (Corona Vaccine) जल्द ही लोगों की पहुँच में होगा। बीते रविवार ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी है। इन दोनों का इस्तेमाल करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी होगा। जिसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से Cowin ऐप को खासतौर से डिजाइन कर लॉन्च कर दिया गया है। वैक्सीन हासिल करने के लिए इसे Google Play Store से फ्री डाउनलोड (Free download) कर सभी सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाकर, कोविड-19 टीका लगवा सकेगें।

Cowin (Covid-19 Vaccine Intelligence Network) इसमें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, ट्रैकिंग सहित दूसरी अहम जानकारियां टीका लगवाने वालों को मुहैया करवायी जायेगी। मोटे तौर पर इस ऐप को पांच हिस्सों में बांटा गया है। रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन, एडमिनिस्ट्रेटर, बेनिफिशियरी एक्नॉलेजमेंट और रिपोर्ट। इस ऐप पर अपना पंजीकरण करवाने के बाद यूजर को टीकाकरण के लिए स्लॉट उपलब्ध करवा दिया जायेगा। निर्धारित स्लॉटिंग के अनुसार यूजर बताई हुई जगह और समय पर पहुँचकर टीका लगवा सकेगा। इसके साथ ही यूजर को नज़दीकी टीकाकरण केन्द्र (Nearest Immunization Center) का चयन करने की भी छूट दी जायेगी।

पंजीकरण करवाने के बाद यूजर का वेरिफिकेशन किया जायेगा। साथ ही यूजर का एक्नॉलेजमेंट कर उन्हें ई-सर्टिफिकेशन भेजा जाएगा। टीकाकरण को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहले चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स (Frontline corona warriors) का टीकाकरण होगा। दूसरे हिस्से में आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों का वैक्सीनेशन होगा। आखिरी चरण में उन लोगों को टीका लगाया जायेगा, जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हो। प्रति व्यक्ति टीकाकरण करने में करीब आधे घंटे का समय लगेगा। जिसके लिए यूजर को तीन चरणबद्ध प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। टीकाकरण के एक सेशन में तकरीबन 100 लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवायी जायेगी।

Cowin ऐप पर पंजीकरण की प्रक्रिया

  • Google Play Store या फिर Apple App Store से मुफ्त में CoWIN ऐप डाउनलोड करे।
  • मांगी गयी सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट सिलसिलेवार ढंग से  अपलोड करे।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए तयशुदा फोटो आईडी कार्ड अपलोड करे। जिसके लिए 12 विकल्प दिये गये है। यूजर इनमें से किसी एक का चयन कर सकते है। जैसे आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट इत्यादि।
  • CoWIN ऐप पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा-निर्देश दर्ज रहेगें। जिनका पालन करना यूजर्स के लिए जरूरी होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद यूजर के पास एक ओटीपी नंबर आयेगा। इसके बाद यूजर को सत्यापन (वेरिफिकेशन) के लिए समय दिया जायेगा। आखिरी चरण में टीका लगवाने की तारीख और जगह के बारे में यूजर को सूचित किया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More