नई दिल्ली (राम अजोर): लग्जरी व्हीकल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आज BMW India ने 220i M Sport को आज लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। बीएमडब्ल्यू ने इसके पेट्रोल वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा। इसे ताकत देते है, इसके 2.0 लीटर ट्विन टर्बो फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन। जो कि 280nm का टॉर्क और 190bhp जनरेट करने की बेमिसाल काबिलियत रखते है। इसकी वज़ह से इसका एक्सलिरेशन (Acceleration) काफी शानदार है। महज़ 7.1 सेकंड में ये 100 किमी प्रति घंटे पकड़ लेती है। कंपनी ने इसके इंजन में खास किस्म वाले स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया है।
बात करें अगर इसके डीजल वेरियंट की तो, इसमें 2.0 लीटर के 4 सिलिंडर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि अपनी पूरा क्षमता पर 400nm का टॉर्क और 190bhp की पावर पैदा करता है। सिर्फ 7.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगती है। BMW 2 Series Gran Coupe को चार कलर वेरियंट में तैयार किया गया है। स्टॉर्म बे, ब्लैक सॅफायर, अल्पाइन व्हाइट और मेलबर्न रेड। इसके साथ ही इसी सीरीज़ के M Sport वेरिएंट में दो और कलर ऑप्शन है स्नैपर रॉक्स और मिस्नो ब्लू। ड्राइविंग के दौरान कम फ्रिक्शन महसूस होता है। जिससे इसकी स्टेयरिंग हैंडलिंग काफी बेहतरीन है। बीएमडब्ल्यू के हर मॉडल की तरह इसमें ARB (Actuator Wheel Silp Limitation) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
डिजाइनिंग के मोर्चे पर बीएमडब्ल्यू 220 आई एम स्पोर्ट को पूरी तरह से स्पोर्टी टच दिया गया है। सी पिलर स्ट्रेच किए गए सिल्हूट और सभी दरवाज़ों को फ्रेमलैस रखा गया है। इसकी किडनी ग्रिल और फुल-एलईडी हेडलाइट्स (Kidney grill and full-LED headlights) इसे बेहद किलर लुक देती है। मॉडल की शुरूआती कीमत 40.90 लाख रुपये रखी गयी है। इसका प्रोडक्शन चेन्नई के बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में किया जाएगा। नई बीएमडब्ल्यू 220i Sport को अब नये “M Sport” पैकेज में उतारा गया है। जिस बीएमडब्ल्यू दो डीजल इंजन का ऑप्शन कस्टमर्स को मुहैया करवाती थी।