लॉन्च हुआ Realme C12 का नया वेरियंट, जानिये इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

टेक डेस्क (अपराजिता राव): लो बजट स्मार्टफोन रेंज में इंडियन मार्केट में ताल ठोंकने के लिए रियलमी ने Realme C12 का नया स्टोरेज मॉडल रोल आउट किया। फिलहाल इसे ऑनलाइन Amazon और Flipkart से ही खरीदा जा सकता है। इस नये मॉडल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गयी है। यूजर्स को लुभाने के लिए एक्सचेंज ऑफर के साथ नो कोस्ट ईएमआई जैसे आकर्षक ऑप्शन भी दिये जा रहे है।

Realme C12 में Android 10 OS का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इंटीग्रेशन किया गया है। फोन मेमौरी का माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 720×1600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। Realme C12 में ग्राहकों को दो कलर वेरियंट मिलेगें पावर सिल्वर और पावर ब्लू। पुराने मॉडल के मुकाबले इसे ज़्यादा फेरबदलाव डिजाइनिंग में नहीं किये गये है, सिर्फ इन्टर्नल स्टोरेज और रैम (Internal storage and RAM) को ही बढ़ाया गया है।

इसी सीरीज के पुराने मॉडल में 3 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 8,999 थी। जबकि नया मॉडल 4 जीबी रैम के साथ 9,999 रुपये में उतारा गया है। इस मॉडल में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा (Triple rear camera) दिया गया है। जिस में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो क्रोम सेंसर और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही लंबे बैट्री बैकअप के लिए 6000mAh की क्षमता वाली बैट्री को इस्तेमाल इस मॉडल में किया गया है। रियलमी की ओर से ऑफिशियली इसके साथ कोई ऑफर नहीं दिया गया है। ऑनलाइन अमेजॉन और फिल्पकार्ट से खरीदारी करने पर नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More