नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) की कीमतों में लगातार आग लगी हुई है। जिसके चलते कीमतों ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। आज पब्लिक सैक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की। बीते सोमवार को भी इसी तर्ज पर दोनों की कीमतों में भी 25 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफा किया था। इस नये मूल्य के बाद राजधानी में अब तक दोनों की सबसे ऊंची कीमतें दर्ज की गयी। आज डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर और 85.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बीते सोमवार डीजल का रेट 75.13 रुपये और पेट्रोल का रेट 84.95 रूपये था।
इसी तरह मुंबई में पेट्रोल आज 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बीते सोमवार मुंबई में डीजल का रेट 81.87 रुपये और पेट्रोल का रेट 91.56 रुपये था। बीती सात जनवरी को पेट्रोल की कीमतों ने अपने उच्च स्तर को छुआ। जो कि 84.20 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले दिल्ली में साल 2018 अक्टूबर महीने के दौरान पेट्रोल का रेट 84 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। ठीक उसी दिन डीजल की कीमत भी 75.45 रुपये प्रति लीटर रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज की गयी। ठीक इसी तर्ज पर मुंबई में साल 2018 अक्टूबर महीने के दौरान पेट्रोल ने अपने उच्चतम स्तर पर था, जो कि 91.34 रुपये प्रति लीटर किया गया।
फिलहाल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर है। राजधानी दिल्ली में डीजल पर VAT 10.85 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 19.32 रुपये प्रति लीटर है। बीते साल अप्रैल से नवंबर महीने के दौरान देशभर में पेट्रोल और डीजल से मिली एक्साइज ड्यूटी का कलेक्शन (Collection of Exoise Duty) 1,96,342 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। कोरोनाकाल के दौरान डीजल की बिक्री में 1 करोड़ टन कम हुई, इसके बावजूद उत्पाद शुल्क में बढ़ोत्तरी हुई जिसका सीधा कारण टैक्स में बढ़ाना रहा। बीते साल मई महीने में डीजल पर केन्द्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में 13 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये थे।