Mercedes-Benz ने SUV सेगमेंट में उतारा इलेक्ट्रिक मॉडल, सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज़्यादा चलने का दावा

न्यूज डेस्क (राम अजोर): टेस्ला की भारत में एन्ट्री से कार कंपनियों में हड़बड़ाहट देखी जा रही है। फ्यूचर मार्केट की जरूरतों को Mercedes-Benz बखूबी भांप रहा है। इसीलिए कंपनी ने SUV सेगमेंट में इलैक्ट्रिक कार EQA को उतार दिया है। ये पूरी तरह से इलैक्ट्रीसिटी खपत करने वाली कार है। ये मॉडल GLA क्रॉस-ओवर SUV पर बेस्ड है। जिसे साल 2022 के दौरान यूरोपियन मार्केट (European market) में ब्रिकी के लिए उतार दिया जायेगा। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है कि, इसे भारतीय बाज़ार में कब उतारा जायेगा। मार्केट गुरू इस बात के कयास लगा रहा है कि टेस्ला की मौजूदगी को टक्कर देने के लिए मर्सिडीज बेंच इस जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी।

इस मॉडल को अभी EQA 250 नाम दिया गया है। इसमें 66.5 kWh की डबल-डेकर लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 100 KW आउटपुट के साथ चार्ज किया जा सकेगा। ऐसे कार को काफी जल्द चार्ज करने में मदद मिलती है। इसमें लगी फ्रंट-माउंटेड एसिंक्रोनस मोटर अपने अधिकतम क्षमता पर 375 एनएम का टॉर्क और 188 बीएचपी की ताकत पैदा करती है। मर्सिडीज की ओर से दावा किया गया है कि सिंगल फुल चार्ज में ये 426 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेगी। माना जा रहा है कि माइलेज का ये दावा लिमीटेड रोड कंडीशंस में ही परखा गया है। जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज इसे स्टटगार्ट तकनीक (Stuttgart technique) पर विकसित किया है। जिसका प्रोडक्शन बीजिंग और रस्तात को प्रोडक्शन प्लान्ट्स में हो रहा है।

माना जा रहा है कि मर्सिडीज बेंच साल 2021 के दौरान अपने पुराने वेरियंट के अपडेटिड मॉडल भारतीय बाज़ारों में उतारेगा। ऐसे में इसकी पुख्ता संभावना है कि Mercedes-Benz EQA को भी भारत में बिक्री के लिए उतारा जाये। इससे पहले मर्सिडीज अपना सबसे पहला इलेक्ट्रिक कार मॉडल EQC कर चुकी है। जिसके लिए कंपनी ने 99.30 लाख रुपये का एक्स-शोरूम प्राइज निर्धारित किया।  

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More