नोकिया लॉन्च करेगा Nokia 1.4, मिलेगें ये आकर्षक फीचर्स

टेक डेस्क (अपराजिता राव): विंडो बेस्ड फोन को बाय-बाय कहते हुए, Nokia एन्ड्रॉयड के सहारे फिर से स्मार्टफोन मार्केट में छाने की जुगत में लगी हुई है। नोकिया अब Nokia 1.3 सीरीज का अपग्रेडेड मॉडल Nokia 1.4 बाज़ार में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसमें नोकिया पिछले वेरियंट के मुकाबले कई नये फीचर्स ग्राहकों को देने जा रही है। इसमें 4000mAh की बैटरी के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) और एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। ये अपनी सीरीज का पहला मॉडल होगा, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसकी शुरूआती कीमत 8900 के आसपास रखेगी।

फिलहाल इस मॉडल की लॉचिंग और कीमत को लेकर कंपनी की ओर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है। लीक्स मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की खब़रे सामने आ रही है। जिसके मुताबिक मोबाइल के फ्रंट टॉप पर वॉटरड्रॉप दिया जा सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। जिसकी मदद से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 1 GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज की डिफॉल्ट सुविधा दी गयी है। जो कि मार्केट में मौजूदा स्मार्टफोन की तुलना में बेहद कम है। एक आम ग्राहक इससे ज़्यादा हैवी स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है।

बात करें इसके दूसरे फीचर्स की तो इसमें 1.3 क्वाड कोर प्रोसेसर (Quad core processor) का इस्तेमाल किया गया है। माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट कनेक्टीविटी के साथ 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा सैटअप में डुअल लेंसों का इस्तेमाल किया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 8 मेगा पिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगा पिक्सल का होगा। फोटोग्राफी के शौकीन के लिए इसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा भी दी गयी है। इसे ब्लू और ग्रे कलर वेरियंट में उतारा जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More