Brazilian President ने संकटमोचन हनुमान की फोटो साझा करते हुए, लिखी ये बड़ी बात

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): ब्राजीली राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो (Brazilian President) संकटमोचन भगवान हनुमान के मुरीद हो गये। हाल ही में उन्होनें हनुमान जी की फोटो साझा की। ब्राजील मौजूदा कोरोना संकट के गंभीर दौर से जूझ रहा है। ऐसे में भारत ने आपात सहायता के तौर पर वहां भारत निर्मित वैक्सीन भेजी। जिससे खुश होकर राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने भारत को धन्यवाद देते हुए ये फोटो साझा की। साथ ही उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का भी आभार जताया।

राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के इस ट्विट पर पीएम मोदी ने ज़वाबी ट्विट में लिखा कि- प्रेसिडेंट जायर बोलसोनारो ये हमारे लिए सम्मान की बात है कि, हम कोरोना महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राजील के भरोसेमंद भागीदार (Trusted partner) हैं। हम आपसी मेडिकल सर्विसेज के साझाकरण पर अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि मेड इन इंडिया वैक्सीन कोविशील्ड की 20 लाख डोज लेकर एक विशेष विमान ब्राजील पहुंचा। इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित किया गया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा इसे विकसित किया गया है। इसी टीके का इस्तेमाल करते हुए भारत में बड़े पैमाने पर सघन टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। टीकाकरण अभियान के साथ ही भारत ने इसकी आपूर्ति भी शुरू दी है। पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मालदीव और भूटान में इसकी खेपों को पहुँचाया जा चुका है। साथ ही कांट्रेक्चुअल सप्लाई (Contractual supply) के तहत इसे खाड़ी देश सऊदी अरब और मोरक्को भी भेजा जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More