न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गणतंत्र दिवस के अवसर पर आंदोलनकारी किसान संगठनों और पुलिस के बीच ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकालने को लेकर आम सहमति बन गई। अब 26 जनवरी के दिन किसान करीब 100 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक्टर रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान किसान तयशुदा रास्ते पर ही निकलेंगे, साथ ही जहां से ट्रैक्टर परेड शुरू होगी वही वापस लौटेंगे। पुलिस को दिए आश्वासन के मुताबिक ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा। इस दौरान किसान ट्रैक्टर परेड छोड़कर किसी से नहीं मिलेंगे साथ ही कानून व्यवस्था (Law and order) के नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे।
ट्रैक्टर परेड के लिए पांच रूट का चयन किया गया है। जिसके तहत सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर, शाहजहां बॉर्डर, और पलवल से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस फैसले को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस ने आंदोलनकारी नेताओं के साथ बैठक कर अंतिम रूप दिया। जिसके बाद से लंबे समय से बना आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। मीडिया के सामने इस बात की जानकारी स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव (Swaraj India Party convenor Yogendra Yadav) ने दी। तीनों राज्यों की पुलिस बैरिगेट हटाने के लिए तैयार हो गई है। साथ ही किसानों की ओर से ट्रैक्टर परेड के लिए 80 फ़ीसदी रास्ते का निर्धारण भी कर लिया गया।
किसानों की ओर से कुछ छोटे रास्तों का भी चयन किया जाएगा, जिसे अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले पर फिलहाल कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट (Official statement) रिलीज नहीं की गई है। इस बीच कुछ किसान नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि, अगर पुलिस बैरिकेड नहीं हट आएगी तो उसे आंदोलनकारी किसान जबरन हटा देंगे। किसान संगठनों की ओर फिलहाल ट्रैक्टर परेड की समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। तीन रूटों का निर्धारित कर लिया गया है। धरना स्थल पर किसान दो रूटों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
गाजीपुर यूपी गेट से निकलने वाली ट्रैक्टर परेड का रूट
गाजीपुर यूपी गेट से होते हुए अप्सरा बार्डर गाजियाबाद के रास्ते दुहाई यूपी
टीकरी बार्डर से निकलने वाली ट्रैक्टर परेड का रूट
टीकरी बार्डर से नांगलोई, नजफगढ़, ढांसा बार्डर, बादली के रास्ते होते हुए परेड वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेव (KMP कुंडली-मानेसर-पलवल) पर चली जाएगी।
सिंघु बार्डर से निकलने वाली ट्रैक्टर परेड का रूट
सिंघु बार्डर, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से होते हुए कंझावला बवाना के रास्ते औचन्दी बार्डर से परेड हरियाणा में चली जायेगी।
कुंडली और टिकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टरों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जो कि तकरीबन 10 से 12 किलोमीटर लंबा है। बीते शनिवार ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए करीब 1500 से भी ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली कुंडली बॉर्डर पहुंचे। इस बीच टीकरी बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब से आए करीब 700 ट्रैक्टर पहुंचे। साथ ही आंदोलनकारी किसानों ने कुंडली मानेसर-पलवल-एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर पेरड की रिहर्सल की। जिसके कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Western Peripheral Expressway) पर गंभीर जाम के हालात बने रहे। दोनों एक्सप्रेस वे से आवागमन करने वाले वाहनों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ा।