Pradosh Vrat Calender: साल 2021 में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की पूरी जानकारी, देखें दिन, महीना और तिथि

नई दिल्ली (यर्थाथ गोस्वामी):  भारतीय ज्योतिष परंपराओं के अनुसार प्रत्येक महीने के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का प्रावधान निर्धारित है। ये व्रत महीने के दो बार यानि कि शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को आता है। इस दिन भगवान पशुपतिनाथ (Lord Pashupatinath) की आराधना प्रदोष काल में की जाती है। शिव महापुराण, शिव मंत्रों और शिव चालीसा का इस दिन विशेष रूप से पाठ किया जाता है। इसके प्रभाव से सुखी दांपत्य जीवन, निरोगी काया और यशस्वी संतान की प्राप्ति होती है।

माना जाता है कि, इस दिन भगवान शिव प्रदोष बेला में कैलाश पर्वत (Mountain Kailash) पर बने अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं। साल 2021 के दौरान तीन सोम, पांच भौम और चार शनि प्रदोष का पावन संयोग बन रहा है। शनि प्रकोप से बचने के लिए जातक शनि प्रदोष का व्रत रखें। भगवान भोलेनाथ की कृपा से शनि का प्रभाव कम हो जाता है। जो भी साधक वर्ष भर में पड़ने वाले सभी प्रदोष व्रत रखने में असमर्थ है, वे सभी इन विशेष अवसरों पर पड़ने वाले प्रदोष व्रत का विधि-विधान पूर्वक पालन कर सम्पूर्ण फल प्राप्त कर सकते है।

साल 2021 का प्रदोष व्रत कैलेंडर

महीनाकृष्ण पक्ष में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथि और दिनशुक्ल पक्ष में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथि और दिन
जनवरी10 जनवरी, रविवार26 जनवरी, मंगलवार (भौम प्रदोष व्रत)
फरवरी09 फरवरी, (भौम प्रदोष व्रत), मंगलवार24 फरवरी, बुधवार
मार्च10 मार्च, बुधवार26 मार्च, शुक्रवार
अप्रैल09 अप्रैल, शुक्रवार24 अप्रैल, शनिवार
मई08 मई, शनिवार24 मई, सोम प्रदोष व्रत, सोमवार
जून07 जून, सोम प्रदोष व्रत, सोमवार22 जून, भौम प्रदोष व्रत, मंगलवार
जुलाई07 जुलाई, बुधवार21 जुलाई, बुधवार
अगस्त05 अगस्त, गुरुवार20 अगस्त, शुक्रवार
सितंबर04 सितंबर, शनिवार18 सितंबर, शनिवार
अक्टूबर04 अक्टूबर, सोम प्रदोष व्रत, सोमवार17 अक्टूबर, रविवार
नवंबर02 नवंबर, भौम प्रदोष व्रत, मंगलवार16 नवंबर, भौम प्रदोष व्रत, मंगलवार
दिसंबर02 दिसंबर, गुरुवार16 दिसंबर, गुरुवार
31 दिसंबर, शुक्रवार

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More