नई दिल्ली (शौर्य यादव): आज देश 72 वां गणतन्त्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। ये अवसर बाकी सालों के मुकाबले काफी अलग रहा। इस मौके पर काफी फेरबदलाव किये गये। खास बात रही इस बार झांकियों राम मंदिर के मॉडल को शामिल किया गया। साथ ही देश ने कोरोना के खिलाफ किस तरह जंग लड़ी इससे भी जुड़ी झांकी को भी दिखाया। मार्चिंग केंटीजेंट में बांग्लादेश का विशेष दस्ता शामिल रहा। परेड का मुख्य आकर्षण देश की अभेद्य ताकत (Impregnable strength) एनएसजी के ज़वान भी कदमताल करते दिखाई दिये। इसके साथ ही राफेल का फ्लाइंग पास्ट और महिला वायुसैनिक की अगुवाई में हवाई करतब भी पहली बार परेड का हिस्सा बने। कोरोना के कारण इस बार गणतन्त्र दिवस पर मुख्य अतिथि नदारद रहे।
कोरोना महामारी का सीधा असर इस परेड पर पड़ता दिखा। सोशल डिस्टेसिंग और कोरोना गाइडलाइंस के कारण इस बार को परेड कार्यक्रम कई बंदिशों के गुजरता दिखाई दिया। परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम पर खत्म हुई। परेड के तयशुदा रास्ते में करीब 5 किलोमीटर की कमी की गयी। इस बार एक केंटीजेंट (Contingent) में 144 ज़वानों के बजाये 96 ज़वानों को शामिल किया गया। 15 साल से कम आयु के बच्चों को परेड में शामिल ना होने के नियम सख्ती से लागू किया गया। साथ ही दर्शकों की संख्या को डेढ़ लाख से कम करके 25,000 पर सीमित कर दिया गया।