BJP विधायक Nand Kishore Gurjar ने गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव को बताया आतंकी हमला, की शूट एट साइट के आदेश देने की मांग

न्यूज़ डेस्क (लोनी, उत्तर प्रदेश): किसान आंदोलन (Farmers protest) के नाम पर हुए बवाल ने पूरे देश को ध्यान अपनी खीचा। दिल्ली के बिगाड़ते हालतो के पीछे खालिस्तानी (Khalistani) कनेक्शन निकलकर सामने आया। सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) की इसके सक्रिय भूमिका भी ख़ुफ़िया तंत्र को पता लगी। भाजपा के कई नेताओं ने इसका खंडन किया। और पढ़ें – किसान नेता वीएम सिंह का बड़ा ऐलान कहा वापस ले रहे है Farmers Protest से अपना समर्थन

इसी क्रम में लोनी से विधायक नंद किशोर गुज्जर (Nand Kishore Gurjar) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को ख़त लिखकर शूट एट साइट का ऑर्डर जारी करने की अपील की, उन्होंने लिखा कि, भारतीय स्वतंत्रता और अस्मिता के प्रतीक लालकिला और तिरंगा के अपमान से लोगों में है भारी आक्रोश, तिरंगा के समानांतर झंडा लगाने पर कहा जो काम पाकिस्तान और चीन आजतक नहीं कर पाए उसे संयुक्त किसान मोर्चा के आतंकियों ने अंजाम दिया। और पढ़ें – किसान नेता वीएम सिंह का बड़ा ऐलान कहा वापस ले रहे है Farmers Protest से अपना समर्थन

WhatsApp Image 2021 01 27 at 5.30.41 PM

प्रदर्शनकारियों की भड़काने वाले लोगों के बारे में उन्होंने खास तौर से जिक्र किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav), राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और संयुक्त मोर्चा के किसानों को दिल्ली उपद्रव का मास्टरमाइंड बताया। रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर फ़ास्ट ट्रेक में फांसी देने की देने की मांग।

विधायक ने बताया आईएसआई (ISI), खलिस्तानियों, मुस्लिम कट्टरपंथी देशों, वामपंथी और विपक्ष के इशारे पर किया गया। गणतंत्र दिवस (Republic Day) को विश्वभर में कलंकित करने का काम कथित किसानों ने किया। विधायक नंद किशोर गुज्जर ने दावा किया कि,अगर केंद्र सरकार दें परमिशन तो राष्ट्रहित में 24 घंटे में लोनी के लोग दिल्ली की सीमा खाली करवा देंगे। और पढ़ें – किसान नेता वीएम सिंह का बड़ा ऐलान कहा वापस ले रहे है Farmers Protest से अपना समर्थन

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More