Miraculous tricks: 20 रूपये से कम की लागत वाले चमत्कारी टोटके, आजमायें जरूर

न्यूज डेस्क (सुकीर्त श्रीमाली): रोजमर्रा की जिंदगी में आम आदमी अपने निजी जीवन, स्वास्थ्य और व्यवसायिक समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में कई ऐसे टोटके (Miraculous tricks) हैं, जो फौरी तौर पर सीधा फायदा पहुंचा सकते हैं। आमतौर पर टोटकों को काफी गलत नज़रिये से देखा जाता है। अगर इसका इस्तेमाल किसी को नुकसान पहुँचाने के लिए किया जाये तो उस दशा में ये काफी बुरा होता है। अगर सही तरीके और सही विधि से इसका इस्तेमाल किया जाये तो इससे जीवन की कई समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। इसे ऊर्जा संतुलन का विज्ञान (Science of energy balance) भी कहा जा सकता है।

आमतौर पर कोई भी टोटका मंत्रों और ऊर्जाओं से परिपूर्ण यांत्रिक क्रिया होती है। जिसका शक्ति प्रवाह लोगों के जीवन पर पड़ता है। आज हम आपको किफायती टोटकों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें करने में 20 रूपये से भी कम की लागत आयेगी। इन्हें कोई भी आसानी से कर सकता है और वो भी बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के। आमतौर पर लोग टोटकों के बारें में सोचते है कि, इनमें इस्तेमाल होने वाले चीज़े काफी महंगी है। हम आपको फिटकरी, कोयला, नमक, सिंदूर, मिर्च, नींबू और हरी मिर्च के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी लागत बीस रूपये से भी कम है।

टोटके और उन्हें करने के तरीके

  • अगर आपका व्यवसाय और कारोबार ठीक से नहीं चल पा रहा हो। लगातार नुकसान हो रहा हो और कोई भी डील आखिरी तक आते-आते क्रैक ना हो पाती हो तो इसके लिए अपने ऑफिस के बाहर मेन गेट पर काले रंग के कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दे जिसपर किसी की नजर ना पड़े। इससे आपके व्यवसाय में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी होगी।
  • छोटे बच्चों अक्सर बिना विशेष दूध पीते- पीते उगल देते है। उनकी भौहें चढ़ी दिखाई देती है। बिना मतलब रोने के कारण उनमें चिड़चिड़ापन (Irritability) बढ़ जाता है। वो अपना चंचलपन खो देते है। इन लक्षणों का सीधा मतलब है कि उन्हें नज़र लगी है। ऐसे में फिटकरी के दो टुकड़े ले। एक टुकड़े को सिर से लेकर पांव तक 7 बार घुमाये आए और दूसरे टुकड़े को तलवों पर अच्छे से रगड़े, इसके बाद दोनों टुकड़ों को आग में जला दे। इससे लगी बुरी नज़र जल्दी खत्म हो जाएगी। इस उपाय का इस्तेमाल बड़े लोगों पर भी किया जा सकता है।
  • मानसिक तनाव और अनज़ाने कारणों से परेशान रहने वाले लोग शनिवार रात को सोने से पहले अपने सिरहाने पर रखे। सुबह प्रात: काल में किसी प्रवाहमान जल स्रोत में उसे प्रवाह कर दे। इससे आपका तनाव कम होगा।
  • अगर शनि की साढ़साती चल रही हो, तब ये उपाय काफी कारगर हो सकता है। किसी गरीब कन्या के विवाह में भोजन बनाने के लिए कोयला दान करे और यथासंभव विवाह समारोह में अपनी मौजूदगी बनाये रखे।
  • दाम्पत्य जीवन सुखमय बनाये रखने और गृह क्लेश के खात्मे के लिए नमक के पानी को पोंछा लगाये। खासतौर से घर के उन हिस्सों में जहां अक्सर साफ सफाई ना हो पाती है। नमक का पानी नकारात्मक ऊर्जा को सोखने का काम करता है।

  • रात में बुरे सपने आने पर नमक के पानी में हाथ पांव धोकर सोयें। हमेशा कोशिश करे कि नमक को शीशे के बर्तन में स्टोर करने की। साथ ही उसमें दो-चार लौंग भी डाल दे। इससे घर में स्थायी सुख शांति का वास होता है।
  • अष्टमी वाले दिन लाल बिंदी माँ दुर्गा को अर्पित कर दे। दशमी तिथि को इसे धारण करना शुरू कर दे। इससे अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है। साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना से परिवार के सदस्यों की रक्षा होती है। श्रृंगार में सदैव ही इस अर्पित बिंदी की प्रयोग करे। इसे हमेशा दायें हाथ की अनामिका उंगली पर रखकर धारण करें।
  • अगर घर में गंभीर वास्तु समस्यायें हो तो सिंदूर में हल्का सा सरसों का तेल मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर टीक दे। इससे घर के दोष धीरे-धीरे शांत होने लगेगें। मंगलवार वाले दिन सिंदूर पवनपुत्र को अर्पित करें। इससे वाहन दुर्घटना और अन्य भय दोष समाप्त हो जाते है। (ये उपाय भगवा रंग वाले सिंदूर से जुड़ा है)
  • नौकरी में सफलता के लिए प्रात: काल नींबू और लौंग हनुमान मंदिर ले जाये। मंदिर में जाकर नींबू में लौंग गाड़ दे। 108 बार “मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।” इस मंत्र का जाप करें। इसे करने से आपको नौकरी में सफलता और पदोन्नति अवश्य मिलेगी।
  • मसाले वाली सूखी लाल मिर्च का धुंआ नियमित अन्तराल पर अपने घर और संभव हो तो कार्यालय में करते रहे। इससे नज़र, किसी तरह की छाया और नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) का खात्मा होता है। इसे करने से पहले बच्चों और बूढ़ों को घर से कुछ देर के लिए निकाल दे। साथ टोटका करने वाले को मुंह ढंक लेना चाहिए।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More