टेक डेस्क (अपराजिता राव): जल्द ही इंडियन मोबाइल फोन मार्केट में Realme अपनी नई सीरीज X7 को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro बाजार में उतारेगी। जिन्हें हाल ही में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इन स्मार्टफोंस के साथ कई नए फीचर भी पहली बार यूजर्स के सामने आयेगें। फिलहाल Realme X7 Pro की कीमत से जुड़ी जानकारी हासिल नहीं हो पायी है। Realme X7 दो वेरियंट होगें। 8GB+128GB स्टोरेज वाले X7 की कीमत 21,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। इनमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
इस स्मार्टफोन में सुपर एमालेड फुल एचडी डिस्प्ले की सुविधा दी गयी गयी है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए तीन पावरफुल लैंस वाले कैमरे दिये गये है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल, डेंप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल और वाइड एंगल लेंस भी 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरे को 32 मेगापिक्सल का रखा गया है। 50 वॉट के सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट सहित इसे 4,310mAh वाली बैट्री से लैस किया गया है। जो कि लॉग लस्टिंग पावर बैकअप (Long lasting power backup) देती है।
इस सीरीज के दूसरे वेरियंट Realme X7 Pro में रियलमी ने MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसमें कॉर्निंग ग्लास 5 कोटिंग के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। इसमें स्मार्टफोन की चर्जिंग को लेकर कंपनी ने काफी काम किया है। जिसमें 65 वॉट का अल्ट्रा फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो कि इसकी 4,500mAh की बैटरी को महज़ आधे घंटे में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखता है।
इस स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरों की इंटीग्रेटिड यूनिट (Integrated unit of four cameras) को लगाया गया है। प्राइमरी कैमरे में Sony IMX686 सेंसर दिया गया है, जो कि 64 मेगापिक्सल का है। इसका मैक्रो लेंस 2 मेगा पिक्सल, रेट्रो पोट्रेट लेंस 2 मेगा पिक्सल और वाइड एंगल लेंस 8 मेगा पिक्सल का होगा। बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।