न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): ट्रैक्टर रैली में अतिक्रमण कर किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के प्रदर्शनकारियों को तयशुदा रूट छोड़कर दिल्ली में घुसने के लिए तैयार करने वाले दीप सिद्धू की तलाश में दिल्ली पुलिस पंजाब में कई जगह दबिश दे रही है। इस काम के लिए दिल्ली पुलिस ने 4 विशेष टीमें गठित कर पंजाब के लिए रवाना की। फिलहाल वो पुलिस की पहुँच से बाहर है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक उसका मोबाइल नंबर भी बंद है। इस बीच उसने शनिवार को फेसबुक लाइक किया। जिसमें उसने दावा किया कि, वह कुछ साक्ष्य जुटाने में लगा हुआ है। इस काम को पूरा करने के बाद वो दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (surrender) कर देगा।
दिल्ली पुलिस की दर्ज शिकायतों में उसे लाल किले पर हुए उपद्रव का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। दीप सिद्दू नियमित अंतराल पर फेसबुक लाइव कर अपनी बातें आंदोलनकारी किसानों के सामने रख रहा है। बीते फेसबुक लाइव के दौरान उसने कई किसान नेताओं को धमकी देते हुए कहा था कि, अगर उसने अपनी जुबान खोली तो आंदोलन से जुड़े कई लोगों को मंच छोड़कर भागना पड़ जाएगा। साथ ही उसने दावा किया कि, तिरंगे का अपमान करने का उसका कोई मकसद नहीं था। ये सब करने के पीछे उसकी मंशा केंद्र सरकार को प्रदर्शनकारी किसानों की ताकत का एहसास कराना थी।
दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियां काफी सरगर्मी से इस मामले की जांच में लगी हुई है। जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज समेत कई फॉरेंसिक तकनीकों (Forensic techniques) का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि, अगर उनके पास इस घटना से जुड़े वीडियो और दूसरे सबूत हो तो वो दिल्ली पुलिस को उपलब्ध करवा कर उनकी मदद करें। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने राकेश टिकैत समेत नौ किसान नेताओं को पूछताछ में शामिल होने के लिए दोबारा नोटिस भेजा। विशेष कैमरों की मदद से दिल्ली पुलिस उपद्रवियों के ट्रैक्टरों और वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनके मालिकों से भी पूछताछ करेगी। जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बजट के मद्देनज़र बढ़ायी सुरक्षा
केन्द्रीय बजट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बलों की मदद से सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। आंदोलनकारी किसानों के पास जाने की इज़ाजत किसी को भी नहीं दी गयी। साथ ही टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, और गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिगेटिंग के घेरे बढ़ा दिया गया। इसी के चलते आज तड़के सुबह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अक्षरधाम पर ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया। साथ ही दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन ने कई संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट को बंद रखने के फरमान जारी कर दिये। गौरतलब है कि किसानों ने बजट सत्र के दौरान संसद भवन का घेराव करने की धमकी दी थी।