Budget 2021: Mobile पार्ट्स और पॉवर बैंक समेत कई अन्य चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से होंगे महंगे

बिज़नस डेस्क (नई दिल्ली): Budget 2021 में केंद्र की मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम उठाते हुए कस्टम ड्यूटी 5% से बढ़कर 15% कर दी गई है। कपास पर सीमा शुल्क शून्य से 10% बढ़ा दिया गया है। नई सीमा शुल्क संरचना 1 अक्टूबर 2021 से लागू होगी। Union Budget 2021 Live Updates: कोरोनाकाल के बाद आम जनता और कारोबारियों को राहत मिलने के आसार (trendynewsnetwork.com)

आयातित कच्चे रेशम (Imported raw silk), मोबाइल फोन के पुर्जे और पावर बैंक (mobile phone parts and power banks) अधिक खर्च करने के लिए तैयार रहें क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2021 के भाषण में सीमा शुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।

केंद्रीय बजट 2021 में मोबाइल फोन के पुर्जों और पावर बैंकों पर 2.5 प्रतिशत सीमा शुल्क की बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। Union Budget 2021 Live Updates: कोरोनाकाल के बाद आम जनता और कारोबारियों को राहत मिलने के आसार (trendynewsnetwork.com)

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि चमड़े की वस्तुओं और तैयार सिंथेटिक रत्नों पर शुल्क भी बढ़ाया जाएगा।

भारत में इन उत्पादों को बनाने के लिए निर्माताओं को प्रेरित करने के लिए सीमा शुल्क में वृद्धि करने का विचार है।

पिछले बजट में भी, मंत्री ने पंखों (fans), रेफ्रिजरेटर (refrigerators), लैंप (lamps), चिकित्सा उपकरण (medical equipment), खिलौने (toys), सिगरेट (cigarettes), हेडफ़ोन (headphones), ओवन (ovens) और मिक्सर ग्राइंडर (mixer grinders) जैसे उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया था। Union Budget 2021 Live Updates: कोरोनाकाल के बाद आम जनता और कारोबारियों को राहत मिलने के आसार (trendynewsnetwork.com)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 नवंबर को 10 क्षेत्रों के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production-Linked Incentive) योजना को मंजूरी दी थी। ये 10 क्षेत्र, फार्मास्यूटिकल्स (pharmaceuticals), ऑटोमोबाइल (automobiles) और ऑटो घटक (auto components), दूरसंचार (telecom) और नेटवर्किंग उत्पाद (networking products), उन्नत रसायन विज्ञान सेल बैटरी (advanced chemistry cell battery), कपड़ा (textile), खाद्य उत्पाद (food product), सौर मॉड्यूल (solar modules) और विशेषता स्टील (specialty steel) है।

यह योजना स्थानीय विनिर्माण को अधिक आकर्षक बनाने और विदेशों से आयात होने वाले सामानों को हतोत्साहित करने के लिए थी। Union Budget 2021 Live Updates: कोरोनाकाल के बाद आम जनता और कारोबारियों को राहत मिलने के आसार (trendynewsnetwork.com)

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More