नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल बजट 2021 (Budget 2021) में प्रावधानों में भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए रेल योजना 2030 का ऐलान किया। इसके साथ ही रेलवे के पूंजीगत खर्च के लिए 110,055 करोड़ रुपये के बजट का आबंटन किया। और पढ़ें – Budget 2021: Mobile पार्ट्स और पॉवर बैंक समेत कई अन्य चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से होंगे महंगे
अपने संबोधन के दौरान वित्त मंत्री ने रेलवे सेक्टर में मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देने की बात कही। जिसकी मदद से माल ढुलाई की लागतो में कमी लाई जा सके। उन्होंने सदन को बताया कि माल ढुलाई के लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून 2022 तक तैयार हो जाएगा।
रेलवे में माल ढुलाई की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेल लाइनों को एयरपोर्ट, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और एनएचएआई टोल रोड जैसे संसाधनों से जोड़कर पूंजीगत प्रबंधन के दायरे में लाया जायेगा। बजटीय प्रावधानों के अनुसार केन्द्र सरकार रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रखरखाव पर ज्यादा जोर देती नजर आई। जिसके तहत दीर्घकालीन परियोजनाओं पर काम किया जाना बाकी है। और पढ़ें – Budget 2021: Mobile पार्ट्स और पॉवर बैंक समेत कई अन्य चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से होंगे महंगे