एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): किसान आंदोलन के मुद्दे पर नेशनल और इंटरनेशनल हस्तियों की प्रतिक्रिया पर अब ये मामला इन्टरनेशनल हो चुका है। रिहाना, ग्रेटा थेनाबर्ग और मियां खलीफा इस पर बयान दे चुके है। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) का नाम इस फेहरिस्त में जुड़ चुका है। एक म्यूज़िक रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होनें किसानों के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय ज़ाहिर की।
मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खान ने कहा कि- सही काम किया जाना चाहिए। सबसे सही काम किया जाना चाहिए। सभी के साथ सही चीज़ होनी चाहिए। अपने बयान के दौरान सलमान खान ने काफी घुमा फिराकर ज़वाब दिया।
गौरतलब है कि अभी इस मामले पर पब्लिक डोमेन (public domain) में सलमान खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी। इसके साथ ही अभी तक इस मामले पर शाहरुख खान, आमिर खान या सैफ अली खान ने कोई राय नहीं ज़ाहिर की है।
दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक सिर्फ कंगना रनौत, अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर ने ही अपनी प्रतिक्रिया दी थी। बॉलीवुड में कृषि कानूनों के विरोध में तापसी पुन्नू, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और स्वरा भास्कर खड़े दिखाई दे रहे है।