10 फरवरी 2021 का दैनिक राशिफल (Rashifal/ Horoscope)। सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
मेष (Aries)
आज आप पूरी तरह से रचनात्मकता से भरे रहेंगे। व्यावसायिक मोर्चे पर आपको कहीं बाहर घुमने जाने का मौका मिलेगा। आज के दिन आप बहुत खुश महसूस करेंगे जो आपके भावनात्मक पक्ष में साफ नज़र आएगा। इस समय आपको अपने व्यवाहरिक पक्ष पर काम करने की जरूरत है। सहयोगियों के साथ समय अच्छा गुजरेगा। शाम को कोई खुशखबरी मिल सकती है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप अपने फ़िटनेस प्लेन से भटक सकते हैं लेकिन अगर आप कई दिनों मेहनत कर रहें हैं तो जल्द ही आपको अच्छे नतीजे मिल सकते है। आप अपने काम के प्रति यूं ही दृढ निश्चयी रहें सफलता आपसे केवल एक कदम ही दूरी पर है। आज अपने मुंह को स्क्रब से साफ करें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपके कई प्रयासों के बावजूद भी आज आपके रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। आज आप अपने गुस्से पर काबू रखें। अपने रिश्तों को बचाने के लिए तमाम प्रयास निरर्थक साबित होंगे। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, जल्द ही आपको कोई कोई ख़ुशी मिलेगी। आज आप अपने जीवन से जुड़े कई अहम फैसले ले सकते हैं।
कैरियर और धन राशिफल
आज आपका भाग्य आप पर बहुत मेहरबान रहने वाला है। किसी भी नये काम की शुरुआत में आज आपको सफलता मिलेगी। आपका बचपना आज सारे माहौल को खुशनुमा बना देगा। लोग आपसे खुश रहेंगे और आप उनकी मनोदशा को भी आसानी से जान पाएंगे। कैरियर पक्ष मजबूत बनेगा।
वृषभ (Taurus)
संचार आपकी सफलता की कुंजी है। आप अपने किसी करीबी दोस्त से या परिजनों के साथ घुल-मिल सकते है। काफी समय से आपको कुछ परेशान कर रहा है आज का दिन आपका अपनी गुस्सा और हताशा को बहार निकालने का है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
अपने दिन की शुरुआत धीरे और आराम से करें। इससे आपका काम अच्छे से सम्पन होगा और आराम भी कर पाएंगे। दिन के दौरान थकान आप पर हाँवी हो सकती है। परेशान ना हो, सही समय आने पर तनाव कम हो जाऐगा।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपको यह महसूस करने की जरुरत है कि एक रिश्ते को बनायें रखने के लिए सीमाएं बहुत जरुरी होती है। अपने साथी को प्यार करें लेकिन साथी को अपने ऊपर हावी ना होने दें, क्यूंकि इससे भविष्य में गंभीरता आ सकती है।
कैरियर और धन कुंडली
अपनी गतिविधियों को सम्पूर्ण करने मे सक्षम होंगे साथ ही आप किसी पार्टी की योजना भी बना सकते है। आप उन सभी को पार्टी में आमंत्रित करें जिन्होंने सफलता की यात्रा में आपका समर्थन किया हो यहां तक की आप विरोधियों को भी बुला सकते है। अपनी कमाई और खर्च के बीच सतुंलन बनाएं रखे ।
मिथुन (Gemini)
आप किसी बात को लेकर इमोशनल हो सकते हैं। आपके जीवन में छोटी–मोटी चीज़े उदासी का कारण बन सकती हैं या फिर आप किसी मजेंदार व्यतीत समय को या खुशहाल समय को याद कर सकते हैं। साथ ही आप किसी पुराने मित्र के संपर्क में आ सकते हैं या आप को कॉल कर सकते हैं। फिलहाल वर्तमान में चल रही समस्या का समाधान आप संतोषजनक तरीके से करने के लिए सोच सकते हैं।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप अपनी नियोजित फिटनेस रूटीन से थोड़ा-सा भटक गए हैं। लेकिन घबराने कि कोई बात नहीं है, बस आपको अपने आप को तरोताज़ा करने के लिए पानी में नीलगिरी के तेल कि कुछ बूंदो का छिड़काव करते हुए गर्म पानी का स्नान करना है और अपनी आंतरिक भावनाओं को जागृत करने कि कोशिश करनी है।
दैनिक प्रेम और संबंध राशिफल
आप बहुत बहादुर इंसान है इसीलिए आप ब्लाइंड डेट का ख़तरा भी उठाना चाहते है, लेकिन यह आपके लिए ख़तरनाक हो सकता है। आपको कोई समस्या बाँध कर रख सकती है, लेकिन डरने की कोई बात नहीं यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। बता दें कि कोई ख़ास व्यक्ति अपने जीवन में प्रवेश कर सकता है। बस अभी उस समय की प्रतीक्षा करें व अपने जीवन का आंनद ले।
कैरियर और धन राशिफल
आप हर काम में बहुत एक्टिव है और यही आपकी एक्टिवनेस आपको हर चीज़ मे आगे रखती है। बस आप इसी तरह एक्टिव रहे क्योंकि आपको अभी अपनी लाइफ में बहुत कुछ पाना है। आप अपने कार्यक्षेत्र मे बिना किसी उलट-पुलट के कार्य करें और समय-समय पर अपने डॉक्यूमेंट्स को चेक करते रहे।
कर्क (Cancer)
आपके स्वाभाव के कारण आपके कई दोस्त बन गए है, लेकिन उनमें से सभी विश्वास योग्य नही है। आज अपने किसी दोस्त पर भरोसा करने का फैसला करने से पहले आपको थोड़ा विचार करने की जरुरत है। आज आप स्पष्ट है और जटिल योजनाएँ बनाएँगे जिन्हें नियम अनुसार पूरा भी करेंगे। आप अपने अधूरे कार्यो को पूरा करें।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप कई वक्त से अपने आहार में बड़ा बदलाव करने की सोच रहे है, लेकिन वो किसी कारणवश पूरा नही हो पाया। आज सभी संदेह दूर हो जाऐंगे और आप ये भी समझ जाऐंगे की आपके स्वास्थ्य के लिए क्या जरुरी है। इससे आपकी जीवनशैली में भी परिवर्तन हो सकता है आपके द्वारा चुना गया तरीका बेकार और डरावना हो सकता है ये रास्ता आपके लिए सही है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
अपने पार्टनर को गलत मत समझिए क्योकि आपका पार्टनर आपके विचारों को नहीं बदल सकता है। अपने रिलेशनशिप को समय दें, फिलहाल आप हदय कि गहराईयों को समझने में सक्षम नही है। आपके साथी के पास एक अच्छा दिल है, परिस्थितियाँ आपके साथी को आपके लायक साबित कराएंगी। दोनो ओर से भिडंत की सम्भावना हो सकती है।
कैरियर और धन कुंडली
आज आपके दार्शनिक मनोदशा में होने की संभावना है और किसी भी पेशे में गहरी सोच जरुर शामिल होती है। शिक्षक, वकील, दार्शनिक, प्रचारक और राजनेता आज सफलता के बहुत आसार है। वहीं आपको जीवन के गहरे सवालो के अलावा सांसारिक पर ध्यान देने की जरुरत है। व्यावहारिक स्थिती में बड़ी समस्या उत्पन हो सकती है।
सिंह (Leo)
आज आपकी मनोस्तिथि अच्छी रहने वाली है। आप अपने व्यवसायिक समूह का नेतृत्व कर सकते हैं। हालांकि, इस समय आपको ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है। दुश्मनों से सावधान रहें। कोई भी काम को अपने हाथों में लेने से पहले एक बार जरूर सोच लें व अपनी जुबान पर नियंत्रण बनाएं रखें।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
अपनी मानसिक क्षमताओं को परखने का समय आ गया है जिसके चलते आप अपनी शारीरिक गतिविधियों पर आसानी से ध्यान दे सकेंगे। आप अपने स्वास्थ्य पर थोङा-सा ध्यान देकर उसे बेहतर कर सकते हैं। आप खुद पर विश्वास रखें और आने वाले समय में कोई खुशी मिल सकती है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
यह समय अपने प्रेमी के साथ बैठकर सब समस्याओं को सुलझाने का है। कोई परेशानी जो बहुत समय से है, आज जाकर सुलझ जाएगी। आज आप हल्का महसूस करेंगे, जिससे संबंधों मे मधुरता आएगी। इस समय आप जिंदगी के बड़े फैसले ले सकते हैं।
कैरियर और धन कुंडली
आज खर्चे आपकी थकान को बढ़ा सकते हैं। घर से निकलने से पहले अपने बिल्स को एक बार जरुर देख लीजिए। आज आपके अनचाहे खर्चे हो सकते हैं जो शाम में आपके मूड को खराब कर सकते हैं। आज किसी भी प्रकार के उधार से बचें। आज किसी अनचाही जगह से धन मिल सकता है।
कन्या (Virgo)
आपका आज का दिन काफी हर्षोल्स से भरा हो सकता है और मित्रों के साथ समय़ बीता सकते है। आप किसी भी पार्टी या उत्सव की शान बन सकते है इसके आलावा आप अपने जैसे व्यक्ति से मिल सकते है जो आप की जैसी चीजों को पंसद करेगा। वह इसांन आपकी क्षमता को पहचान सकता है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप एक गतिहीन दिनचर्या के आदि हो चुके है और आपका शरीर काफी सुस्त हो गया है हालाँकि व्यायाम और शरीर को चुस्त बनाने का यह समय बिलकुल सही है। जल्द ही आपको बहुत ही ज्यादा शारीरिक रूप से कठिन कार्य करने को मिल सकते है और इससे आपका मानसिक तनाव कम हो सकता है। आपका खान-पान आपके तनाव को बढाने में भागीदार बन रहा है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आज आपका दिन काफी तनाव भरा और असुरक्षित हो सकता है। आप अपने पाटर्नर की भावनाओं को पूरी तरीके से भरोसे के लायक नही समझगें। इन कारणों को अपने रिश्ते पर हावी ना होने दे बल्कि यहीं सही समय है कि आप अपने रिश्ते पर विचार करें हालाँकि विचार करने के बाद आप अपने और अपने साथी के बारें में बेहद अच्छा महसूस करेगें।
कैरियर और धन कुंडली
आपके ग्रहों में कुछ परिवर्तन हुए है जिस कारण एक ताजा ऊर्जा का संचार हुआ। यही वजह है कि आप जिंदादिली से आपने सभी कार्य करने में जुट गए है और ज्यादा काम करना पसंद करते है इसे आपको बहुत खुशी मिलती है साथ ही सभी चीजें सकारातमक हो जाती है। लेकिन आपको अपने स्वास्थ का ध्यान रखना भी जरुरी है क्यूंकि आप अपने स्वास्थ का ख्य़ाल नही रखेगें तो इसका आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पङ सकता है।
तुला (Libra)
आपके दिन की शुरुआत काफी अच्छी होगी लेकिन दिन में आप कुछ भ्रमित हो सकते है। आज कोई ऐसा इंसान आपके संपर्क में आ सकते है और वह अनजान व्य़क्ति आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और आज आपको कई प्रकार की सलाह मिल सकती है जिसका आप पालन भी करेगें साथ ही आज आप किसी पवित्र जगह जाने की इच्छा जाहिर कर सकते है आपका आधा दिन असानी से बीत जाएगा।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप अपने से जूङे इंसान के लिए आप कुछ भी कर सकते है खासकर उनके लिए जिससे आप प्य़ार करते है। इसके इलावा आप काफी भावनात्मक भी है साथ ही यही आपका मजबूत पक्ष है और आप अपने शरीर का भी ख्य़ाल रखें और शरीर की जरुरतों का भी ध्य़ान रखें क्यूंकि यदि आपके पास स्वस्थ शरीर रहेगा तभी आप अपनों की मदद कर पाएगें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपका प्यार आज आपसे अपनी भावनाओ को आपसे साझा कर सकता है यह किसी तीसरे इंसान की मदद से मुमकिन हो पाएगा और यह काफी कम समय के लिए होगा। साथ ही इन बातों के लिए सतर्क रहें और आपके रिश्ते में दोस्ती का विकास हो सकता है लेकिन रिश्ते को मंजूरी देने से पहले कुछ विचार करें यह एक छल भी हो सकता है।
कैरियर और धन कुंडली
आपका ही कोई कर्मचारी आपको आपके कार्य में पीछे छोङने की कोशिश करेगा लेकिन आप बुरा महसूस ना करें क्यूंकि आपको वही महसूस कराना चाहते है तो बिना डरे अपने कार्यो को करते रहिए।
वृश्चिक (Scorpio)
ईमानदारी आज आपके लिए जरुरी है। आज का दिन सावधानीपूर्वक काम करने के लिए एकदम सही है। अगर आप किसी काम को करने बैठते है तो वह बहुत तेजी से आगे बढेंगे। जो लोग आपके दिल के करीब है उनसे अच्छाई की भावना की अपेक्षा करें।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपका स्वास्थ्य आज थोडा बिगड़ सकता है लेकिन आपकी मानसिक शक्ति आपको किसी भी स्थिति से निपटने में सहायता कर सकती है। एक दिन आपको काफी शारीरिक श्रम का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप सभी कार्यो को समय के साथ पूरा करेगें। अपनी पसंदीदा गतिविधि के साथ आराम जरुर करें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपके लिए यह दिन परिवारिक गतिविधियों की योजना बनाने एक अच्छा दिन है। आप अपने बच्चों को पार्क में ले जाएँ और उनके साथ समय बिताएं। आज आप अपने माता-पिता या बहन-भाई के साथ कुछ समय बिताने की योजना बना सकते है। आज शाम रोमांस के लिए अनुकूल है।
कैरियर और धन कुंडली
आज अपने रुके काम को खींच सकते है, इसके लिए आप खुद को लेट शिफ्ट कर रहे है। आप खुद पर ध्यान दें यह सिर्फ एक गुजरता हुआ समय है। पिछले सप्ताह की बोरीयत आप पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
धनु (Sagittarius)
आपके आस पास का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा जिससे की आप नया व सही निर्णय ले सकेंगे। आपको हर काम के प्रति जिम्मेदारी से फीडबैक देना आवश्यक है। आप अपने शेड्यूल के प्रति सचेत नहीं होंगे। जो पहले कार्य किया था यह अप्रत्याशित रूप से आपके सामने आएगा। यह आपकी सभी प्लानिंग को प्रभावित कर सकता है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
जिस घटना को आपने कभी सोचा नही होगा, आज वो होने की संभावना है। आप अपनी सही दिशा को देखना की कोशिश करें जिससे कि आपको सही रास्ता मिल सके। इसी के चलते आपके जीवन में क्रांतिकारी प्रभाव भी पड़ सकता है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
यदि आप किसी ख़ास व्यक्ति के साथ अपने जीवन को जोड़ना चाहते है तो आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए। अगर आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहता है तो खुद को बदलने की आवश्कता है।
कैरियर और धन कुंडली
आपको कार्य को लेकर तनाव हो सकता है इसका असर आपके दिमाग पर होगा वहीं आप अपने लक्ष्यों से भी दूर भागेंगे। इसके लिए आपको कडी मेहनत करनी की जरुरत है।
मकर (Capricorn)
विश्राम आज के लिए ये आपका प्रहरी है आप पिछले कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे है और अब अपने श्रम का आनंद लेने का मौका आ गया है। किसी बड़ी पार्टी की योजना बिल्कुल ना बनायें, शांत स्मरण के लिए दिन दें। किसी विशेष के साथ अपनी भावनाओं को बाँटने से आप अच्छा महसूस करेगें।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
अपने प्यार और देखभाल को एक अवसर पर व्यक्त करें। अपनी क्षमताओ पर भी विशेष ध्यान करने की आवश्यक है। आप अपनी ऊर्जा को व्यायाम करने में लगा सकते है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपका पुराना साथी दोबारा से आपका बनने की कोशिश कर सकता है उन्हे एक मौका जरुर देना चाहिए। दोनो के बीच मतभेदों को कम करने के लिए उनके प्रयासों को सरहाना चाहिए। वहीं अतीत की गलतियों से उनको अवगत कराएँ और दोबारा दोहराने की अनुमति ना दें।
कैरियर और धन कुंडली
आज काम के दौरान कई छोटी-मोटी समस्या आ सकती है जो आपके शांति से काम करने में बाधा बनेंगी। आज आपको धैर्य की एक बडी खुराक लेने की जरुरत है, खासकर तब जब एक अधीनस्थ से निपटने की बात आती है, इसे स्वभाव में ना लायें। आपको समझदारी से काम लेने की जरुरत है।
कुम्भ (Aquarius)
आज आपकी जिंदगी भावनात्मक और व्यवाहरिक मसलों के बीच में उलझ सकती है। अपने मनोभावों पर नियंत्रण रखें। आप भावनाओ में बह कर कई बड़े फैसले ले सकते हैं जो काफी समय तक आपको प्रभावित कर सकते है। लेकिन शाम तक आते-आते सब ठीक होने की उम्मीद है। बेवजह के गुस्से से बचें।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आपको कई चीजों को लेकर तनाव हो सकता है। उनसे बचने की कोशिश करें। घास पर नंगे पैर चलने की कोशिश करें जिससे आपके दिमाग और शरीर को राहत मिलेगी। आज आपकी आँखों में भी दर्द रहेगा, इसलिए आँखों को ठन्डे पानी से धोये और अपनी पूरी नींद लें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपके लिए नये रिश्तों की शुरुआत का सबसे सही वक्त है। हालाँकि, इस बीच पुराने लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है जो आपको दुविधा में डाल सकते है, लेकिन आप खुद पर संयम बनाये रखें। आप इस समय उर्जा से भरे हुए हैं इसलिए उसे सही जगह लगाकर खुले दिल से नये रिश्तों का स्वागत करें।
कैरियर और धन कुंडली
आज आपकी कैरियर और जिन्दगी से जुड़ी कई समस्याएं सुलझ सकती है। कोई ऐसे शख्स से आपकी मुलाकात होगी जो गाइड करेगा। किसी की सलाह आपके बेहद काम आएगी। इंजिनियर और सॉफ्टवेयर पेशे से जुड़े लोगों के लिए यह दिन अच्छा गुजरेगा। अपनी नौकरी छोड़ने के लिए यह समय सबसे ठीक है।
मीन (Pisces)
आज आप बहुत मजा करने जा रहे है। सुबह का समय अपने अधूरे कार्यो को पूरा करना उपयुक्त होगा। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों और सहकर्मियों के साथ अपना तालमेल बिठाना चाहिए ताकि किसी भी तरह की कोई कठिनाई या फिर कोई गलतफहमी उत्पन्न ना हो। आज आपको कोई अच्छी खबर मिलने का संकेत है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप एक शांत स्वभाव के व्यक्ति है लेकिन अंदर ही अंदर भावनाएँ हिंसक रुप ले सकती है। आपके शरीर से जुडी कुछ आंतरिक समस्याएं अचानक उत्पन्न हो सकती है जिसके संकेत आपने पहले कभी भी ना देंखे होंगे। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप प्रचुर मात्रा में पानी पिए और अपने स्वास्थ्य पर विशेष गौर करें, जल्द से जल्द अपने नजदीकी डॉक्टर से मिलें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आज आपको अपने साथी के साथ बैठकर विभिन्न आयामों पर बात करने की जरुरत है जिसके कारण आप काफी असहज महसूस कर रहे है। आज का दिन इस कार्य के लिए बेहद अनुकूल है क्योकि आपका साथी आपके विचारों को गम्भीरता से लेगा और आपसे बात करने को भी तैयार रहेगा।
कैरियर और धन कुंडली
आप सहजता से संवाद करने की कोशिश कर रहे है लेकिन कुछ लोग इसमें हस्तक्षेप जरुर करेंगे। आपके दृष्टिकोण को संघ के खिलाफ माना जाएगा इसलिए बेहतर ये होगा की आप पीछे की सीट को चुने और दूसरों को फ्रंटफुट पर जाने दे। अपने व्यक्तिव पर विशेष गैर करें।